नई दिल्ली :- पटपड़गंज विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मंडावली और विनोद नगर इलाकों में अतिक्रमण अब जानलेवा साबित हो रहा है. बीते दिनों एक महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए बुलवाई गई एंबुलेंस जाम में फंस गई और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की वजह से महिला ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.
घटना के बाद स्थानीय जनता में भारी रोष है, वहीं अब इस गंभीर मुद्दे को लेकर विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है.
गुरुवार शाम विधायक नेगी ने मधु विहार थाना पुलिस के साथ मंडावली बाजार का दौरा कर दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि वे अपनी दुकानों की सीमा तय करें और सड़क पर अतिक्रमण बिल्कुल न करें.
उन्होंने कहा कि कई दुकानदार अपने व्यापार को बढ़ाने के चक्कर में दुकान का सामान सड़क तक फैला देते हैं, वहीं दूसरी ओर फुटपाथ और सड़क के किनारे रेहड़ी-पटरी वालों का भी अतिक्रमण आम हो गया है, जिससे सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है.
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अब ऐसे दुकानदारों और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें चालान किया जाएगा और ज़रूरत पड़ी तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी.
जनता का फूटा गुस्सा
घटना से आहत स्थानीय निवासी सुरेश कुमार कहते हैं, “हम रोज़ इस जाम में फंसते हैं. अब तो घर से निकलने से पहले दुआ करते हैं कि कहीं कुछ न हो जाए.अगर एंबुलेंस तक न निकल पाए, तो ये शहर नहीं कब्रगाह बन जाएगा.
वहीं रेखा देवी, जो उसी इलाके की निवासी हैं, बताती हैं, “मेरा बच्चा बीमार हो जाए तो मैं पहले सोचती हूं कि एंबुलेंस बुलाऊं या खुद ऑटो लेकर निकलूं, क्योंकि पता नहीं एंबुलेंस आएगी भी या जाम में ही फंसी रहेगी.
छात्र अयान खान का कहना है, “सड़क के दोनों तरफ दुकानें और रेहड़ियां हैं, पैदल चलने की भी जगह नहीं मिलती.स्कूल से लौटते वक्त हर दिन यही जद्दोजहद रहती है.
प्रशासन की सख्ती की उम्मीद
स्थानीय लोगों की अपेक्षा है कि अब की बार प्रशासन केवल चेतावनी नहीं, ठोस कार्रवाई करे.पुलिस की ओर से भी बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज करने की बात कही गई है.
विधायक नेगी ने कहा कि अब हर सप्ताह बाजार क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और अवैध रूप से सड़क पर लगाई गई दुकानों या रेहड़ियों को हटाया जाएगा.उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे सहयोग करें, वरना मजबूरन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.