बारिश होते ही छतरी लेकर विवेक विहार अंडरपास दौड़े विधायक संजय गोयल

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बारिश शुरू होते ही शाहदरा विधानसभा के विधायक छाता लेकर विवेक विहार फेस-1 स्थित अंडरपास का जायजा लेने पहुंचे.लेकिन इस बार उन्हें राहत की सांस मिली, क्योंकि अंडरपास में कहीं भी जलभराव नहीं था. इससे क्षेत्रवासियों को भी बड़ी राहत मिली, क्योंकि यही अंडरपास हर बारिश में जलमग्न हो जाता था.

विधायक ने मौके पर मौजूद रहकर खुद स्थिति का मुआयना किया और कहा कि यह स्थिति मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के निर्देशों के कारण संभव हो सकी है। उन्होंने दोनों नेताओं का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को समय रहते जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि पिछली बार हुई बारिश में विवेक विहार फेस-1 अंडरपास पूरी तरह से जलमग्न हो गया था, जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हुआ था, बल्कि स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.इस समस्या को विधायक ने गंभीरता से लिया और इसे सीधे पीडब्ल्यूडी मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। उनके लगातार प्रयासों का ही नतीजा रहा कि इस बार मानसून से पहले ही अंडरपास में जल निकासी के लिए जरूरी पाइपलाइन बिछाई गई और मोटरें भी स्थापित की गईं.

पीडब्ल्यूडी की ओर से की गई इन तैयारियों की वजह से बारिश होते ही पानी तुरंत बाहर निकाल दिया गया और अंडरपास में जलभराव नहीं हुआ.

स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्य के लिए विधायक और प्रशासन की सराहना की है. क्षेत्रवासी सुरेश कुमार ने कहा, पहली बार बारिश के बाद हम निश्चिंत होकर अंडरपास से गुजर सके हैं, यह बदलाव स्वागत योग्य है. वहीं एक अन्य निवासी अंजलि शर्मा ने कहा,पहले तो हर बारिश के बाद डर लगता था, अब विश्वास बढ़ा है कि हालात बदल रहे हैं.

इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि यदि जनप्रतिनिधि इच्छाशक्ति से काम करें, तो प्रशासन भी समय पर काम कर सकता है और जनता को राहत मिल सकती है.

More From Author

खजूरी खास थाने के पास जलभराव में नाव चला कर आप नेता मनोज त्यागी ने जताया विरोध, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

पिता की मौत के बाद टूटा फुरकान, नशे की लत और आर्थिक तंगी ने बना दिया ऑटो लिफ्टर, शाहदरा AATS ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *