कृष्णा नगर में विधायक डॉ.अनिल गोयल नें दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंजीकरण शिविर लगाया

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :- कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा के मार्गदर्शन में हुआ. जिसका आयोजन स्थानीय विधायक डॉ अनिल गोयल की तरफ से किया गया था.

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक योजना आमजन के जीवन से सीधे जुड़ी है और यह कार्यक्रम भी उसी श्रृंखला की कड़ी है.

जिसके माध्यम से दिव्यांग और बुजुर्ग नागरिकों को सहूलियत देने वाले उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

MLA Dr. Anil Goyal organized a registration camp for Divyang and senior citizens in Krishna Nagar

विधायक डॉ अनिल गोयल ने बताया कि यह पहल सामाजिक न्याय मंत्रालय की देखरेख में सांसद हर्ष मल्होत्रा के मार्गदर्शन में हो रही है और इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक राहत पहुंचाना है.

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग बैसाखी वॉकर ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर और दृष्टिबाधितों के लिए विशेष मोबाइल फोन पंजीकृत किए गए.

वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए छड़ी वॉकर व्हीलचेयर चश्मा कृत्रिम दांत और श्रवण मशीन जैसे उपकरणों हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया बताया गया कि आज के शिविर में चार सौ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया जिन उपकरणों का पंजीकरण हुआ है.

उनका वितरण प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच सेवा पखवाड़े के दौरान इसी स्थान पर किया जाएगा.

इस शिविर ने क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल बनाया कार्यक्रम की भव्यता भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति से और बढ़ गई.

कार्यक्रम में पार्षद संदीप कपूर, नीमा भगत, राजू साईं, जिला उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा भारत गौड़ विजय शर्मा डिंपल खन्ना और मंडल अध्यक्षों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. संयोजक विजय गिलोत्रा और वरुण जैन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

More From Author

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कल्याणपुरी के गिरी ज्वेलर्स के मालिक से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरोह धर दबोचा

जानलेवा साबित हो रहा है ई-रिक्शा, 24 घंटे में दो दर्दनाक हादसों में गई दो जिंदगियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *