गीता कॉलोनी में मोमोज खाते युवक को बदमाशों गोली मारी, इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/ सुरेंद्र सिंह : शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब सरेआम सड़क किनारे मोमोज खा रहे एक युवक को बदमाशों ने नजदीक से गोली मार दी. यह घटना सोमवार रात करीब नौ बजे गीता कॉलोनी के 7 ब्लॉक में हुई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय आदित्य उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो गीता कॉलोनी इलाके में ही परिवार के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात तकरीबन 9:00 बजे आदित्य सड़क किनारे एक मोमोज की दुकान पर खड़ा होकर मोमोज खा रहा था, तभी दो बदमाश वहां पहुंचे. इनमें से एक ने बिना किसी बहस या झगड़े के सीधे उसके गले पर गोली चला दी और दोनों मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वारदात इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.

सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में दाखिल कराया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  ने बताया कि मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाकर बारीकी से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आदित्य का हाल ही में प्रेम विवाह हुआ था और वह कुछ समय से आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों से विवाद में था. इस एंगल के साथ-साथ पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि गीता कॉलोनी जैसे घनी आबादी वाले इलाके में बदमाशों का सरेआम गोली चला देना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की मौजूदगी न के बराबर है.

 

इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस ने एहतियातन आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। वहीं आदित्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

 

More From Author

NRI सीनियर सिटीजन महिला के साथ स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

आईपैक्स भवन का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न, तरुण गुप्ता बने प्रधान, नई टीम ने संभाली कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts