छठ महापर्व को लेकर मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने यमुना घाटों का किया निरीक्षण, तैयारी का लिया जायजा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा /एम.खान :- दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर यमुना घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी क्रम में रविवार शाम दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने यमुना पार के विभिन्न छठ घाटों का बोट से निरीक्षण किया. उन्होंने शाम करीब पांच बजे गीता कॉलोनी छठ घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

घाट पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक ढाबा, दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, नगर निगम की डेम्स कमेटी के अध्यक्ष, कृष्णा नगर वार्ड के पार्षद संदीप कपूर समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार छठ महापर्व को भव्य और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों के घाटों पर तैयारियों में लगातार जुटे हुए हैं ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

मंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी घाटों पर टेंट, लाइट, साउंड, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, जल और शौचालय की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. साथ ही प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती रहे. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के लिए आवश्यक फंड की पूरी व्यवस्था की है ताकि हर क्षेत्र में बराबर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

यमुना के पानी की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि हाल ही में कराई गई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि यमुना के पानी में प्रदूषण का स्तर पहले की तुलना में काफी कम हुआ है. उन्होंने कहा कि घाटों पर पहुंचने वाले छठव्रती स्वयं भी यह महसूस कर रहे हैं कि इस बार यमुना का पानी पहले से काफी स्वच्छ दिखाई दे रहा है.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि छठ पूजा के दौरान दिल्ली के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और धार्मिक माहौल में पूजा-अर्चना करने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर तैनात टीमें लगातार निगरानी रखें और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

देखें वीडियो

More From Author

छठ से पहले कोंडली नहर में पानी न आने पर बवाल, विधायक कुलदीप कुमार समर्थकों संग धरने पर बैठे, पुलिस ने लिया हिरासत में

कोंडली नहर में पानी छोड़े जाने के बाद छिड़ी ‘क्रेडिट की जंग’, आप और भाजपा आमने-सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts