नई दिल्ली:-
पूर्वी दिल्ली के कोंडली पुल पर कावड़ यात्रा के लिए बनाए गए भव्य कावड़ शिविर का उद्घाटन दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गुरुवार को विधिवत रूप से किया.
इस उद्घाटन समारोह में पटपड़गंज के विधायक रविंद्र सिंह नेगी, त्रिलोकपुरी के विधायक रविकांत, पूर्व विधायक मनोज कुमार महामंत्री दिल्ली प्रदेश अनु जाति मोर्चा,
निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा तथा स्थानीय पार्षद प्रियंका गौतम विशेष रूप से मौजूद रहीं. पार्षद प्रियंका गौतम की अध्यक्षता में ही शिविर लगाया गया है.
इनके साथ-साथ भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कपिल मिश्रा ने इस अवसर पर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कावड़ियों की सेवा को पुण्य का कार्य बताते हुए इसे एक महान परंपरा करार दिया.
आपको बता दे की इस कावड़ शिविर के निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक विवाद भी गहराया हुआ था. दरअसल, कोंडली पुल के पास इसी स्थल पर कावड़ शिविर लगाने को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार और भाजपा निगम पार्षद प्रियंका गौतम के बीच सार्वजनिक विवाद छिड़ गया था.दोनों ही नेताओं ने इस स्थान पर शिविर आयोजन का दावा करते हुए एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणियां की थीं.
आम आदमी पार्टी विधायक कुलदीप कुमार का कहना था कि उनकी पार्टी बीते छह वर्षों से इसी स्थान पर कावड़ शिविर का आयोजन करती आ रही है, इसलिए इस पर पहला अधिकार उनका है उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर शिविर स्थल पर भूमि पूजन भी कर लिया था और तैयारी शुरू कर दी थी.
वहीं दूसरी ओर भाजपा पार्षद प्रियंका गौतम ने स्पष्ट रूप से दावा किया कि इस वर्ष एसडीएम कार्यालय से उनकी संस्था को विधिवत अनुमति प्राप्त हुई है और शिविर आयोजन का कानूनी अधिकार उनके पास है।
इस विवाद के बाद मामला पुलिस और स्थानीय प्रशासन तक जा पहुंचा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कार्यालय द्वारा पूरे मामले की समीक्षा की गई और अंततः फैसला भाजपा पार्षद प्रियंका गौतम के पक्ष में गया.
उन्हें ही इस स्थान पर शिविर लगाने की आधिकारिक अनुमति प्रदान की गई. इसके बाद निर्माण कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ाया गया और गुरुवार को जब शिविर पूरी तरह से तैयार हो गया, तो कपिल मिश्रा ने इसका उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को समर्पित किया.
शिविर के उद्घाटन के दौरान कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जब भी कोई शुभ कार्य होता है, उसमें विघ्न डालने वाले अपने आप आ जाते हैं। आम आदमी पार्टी ने इस पवित्र शिविर को रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में उन्हें मुंह की खानी पड़ी। भगवान शिव का आशीर्वाद हर उस व्यक्ति के साथ है जो निस्वार्थ भाव से सेवा करता है।”
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से इस वर्ष 374 का कावड़ शिविर लगाए गए हैं
शिविर में चिकित्सा, जल, भोजन, विश्राम सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
आयोजकों का कहना है कि आने वाले दिनों में हजारों कावड़िए यहां से गुज़रेंगे और इस शिविर का लाभ उठाएंगे। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी इस शिविर की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया