MCD कृष्ण नगर में आयोजित करेगा मलेरिया-डेंगू जागरूकता अभियान, पार्षद संदीप कपूर ने लोगों से की कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए शाहदरा दक्षिणी जोन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है. यह जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को सुबह 10:30 बजे सिटी पैलेस बैंक्विट हॉल, झील टांगा स्टैंड चौक पर आयोजित होगा.

इस महत्वपूर्ण आयोजन में क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेंगे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक गाबा, जोन के चेयरमैन राम किशोर शर्मा और विधायक डॉ. अनिल गोयल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी

कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड के सक्रिय निगम पार्षद संदीप कपूर करेंगे, जो इस क्षेत्र में जनस्वास्थ्य को लेकर लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

इस संदर्भ में पार्षद संदीप कपूर ने सभी स्थानीय नागरिकों, RWA, MWA पदाधिकारियों एवं जागरूक नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण सिर्फ सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं बल्कि क्षेत्र को बीमारियों से मुक्त रखने की एक सामूहिक पहल है.
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर न केवल अभियान की जानकारी लें, बल्कि अपने मोहल्ले, गली और समाज में भी इसे प्रसारित करें.

इस अवसर पर साफ-सफाई, पानी की निकासी, लार्वा नियंत्रण तथा घरेलू उपायों को लेकर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी दी जाएगी.
कार्यक्रम के आयोजन में मंडल अध्यक्षा पूजा चौरसिया, मंडल महामंत्री महेन्द्र भटेजा एवं मंडल महामंत्री सुनील चौधरी की भी अहम भूमिका रही है. आयोजकों का कहना है कि यह अभियान जनजागरूकता के साथ-साथ सरकारी तंत्र और समाज के बीच संवाद की एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और निगम के इस मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

More From Author

MCD शाहदरा साउथ ज़ोन उपायुक्त बादल कुमार पार्षदों की भी नहीं उठाते कॉल, समिति बैठक में उठा मुद्दा – अध्यक्ष सत्या शर्मा ने दी सख्त हिदायत

जिस कावड़ शिविर को लेकर भिड़े थे AAP विधायक और BJP पार्षद, उस शिविर का कपिल मिश्रा ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *