शाहदरा में अवैध मीट दुकानों पर चला निगम का डंडा, दो दुकानें सील,80 जिंदा मुर्गे जब्त

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में अवैध मीट की दुकानों और खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को सुभाष मोहल्ला वार्ड में बिना लाइसेंस के चल रही दो मीट की दुकानों को सील कर दिया गया. जबकि 25 फुटा रोड बाग इलाके में खुले में मीट बेचने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया.

इस दौरान विभाग ने मौके से एक कांटा एक टेबल एक बेंच तीन लोहे के बड़े जाल और 80 जिंदा मुर्गे जब्त किए जब्त किए गए. सभी सामानों को स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में जमा कराया गया जबकि जिंदा मुर्गों की नीलामी कर दी गई.

पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई मीट कारोबारियों को कानून के दायरे में लाने और साफ सफाई बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में बिना लाइसेंस के दुकानें चलाने या खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

स्थानीय निवासी रवि कुमार का कहना है कि खुले में मीट बिकने से इलाके में गंदगी और बदबू का माहौल बना रहता था. जिसकी वजह से न सिर्फ बीमारी फैलने का खतरा बना रहता था. बल्कि बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती थी निगम की इस कार्रवाई से अब कुछ राहत मिलेगी.

वहीं इलाके की एक महिला रीना देवी ने कहा कि उन्होंने कई बार वार्ड पार्षद से शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी अब जाकर निगम की तरफ से यह कदम उठाया गया है जो सराहनीय है.

आपको बता दें कि शाहदरा नॉर्थ जोन की हालिया बैठक में पार्षदों ने भी अवैध मीट दुकानों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था कार्रवाई को उसी का परिणाम माना जा रहा है. अब लोगों की मांग है कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई तक सीमित न रहे बल्कि नियमित रूप से निगरानी की जाए ताकि इलाके को स्वच्छ और सुरक्षित रखा जा सके.

More From Author

नंद नगरी में 21 साल के युवक की निर्मम हत्या, पुलिस नें सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

नंद नगरी में 4 दिन में दो हत्याएं, कानून-व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts