झील रोड पर अवैध सब्जी मंडी के खिलाफ MCD नें शुरू की कार्रवाई, सड़क जाम की शिकायतों के बाद उठाया सख्त कदम

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर वार्ड अंतर्गत झील रोड पर हर शनिवार को लगने वाली अवैध सब्जी मंडी के खिलाफ शनिवार शाम दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। शनिवार शाम 6 बजे शुरू हुई कार्रवाई में कई रेहड़ी-पटरी को हटाया गया और दर्जनों को जप्त किया गया.

इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर स्वयं मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि लाल क्वार्टर को झील चौक से जोड़ने वाली यह सड़क अत्यधिक व्यस्त रहती है, लेकिन हर शनिवार शाम को यहां अवैध रूप से सैकड़ों सब्जी विक्रेता रेडी-पटरी लगाकर जाम की स्थिति बना देते हैं.

संदीप कपूर ने कहा इन सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. “यह कार्रवाई जनता की परेशानी को देखते हुए की जा रही है. उन्होंने कहा कि गली-मोहल्लों में व्यवसाय करने वालों को कोई रोक नहीं है, लेकिन मेन रोड पर अवैध अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम होता है, बल्कि एंबुलेंस जैसे आपात वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है.

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

अमित शर्मा (दुकानदार, झील रोड) नें बताया की “हर शनिवार को दुकान तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता था। ग्राहकों को लौटना पड़ता था। अब जाकर चैन मिला है.

सुषमा देवी (रहवासी) के मुताबिक “सब्जी मंडी की वजह से घर के बाहर तक भीड़ लग जाती थी.बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में दिक्कत होती थी.

रमेश गुप्ता (ऑटो चालक का कहना है की “झील रोड पर मंडी लगने से इतना जाम हो जाता था कि एक किलोमीटर चलने में आधा घंटा लग जाता था.

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध रूप से मुख्य सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सामान जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.स्थानीय नागरिकों ने इस कदम का स्वागत किया है और इसे राहत भरा बताया है.

More From Author

सीलमपुर में दो भाइयों पर दबंगों का जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान बना फोटोशूट का मंच, घोंडा विधानसभा में सफाई अभियान की तस्वीरों पर उठे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *