नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद अस्पताल का मंगलवार को स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उनके साथ दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर पंकज नरेश अग्रवाल, शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के चेयरमैन पुनीत शर्मा,डिप्टी चेयरमैन मुकेश बंसल, शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के डीसी कर्नल अभिषेक मिश्रा, निगम पार्षद वीर सिंह पवार,अस्पताल के एमएस डॉ नरोत्तम दास, एडिशनल एमएस डॉ सुनीता कुजूर, हेल्थ कमेटी के सदस्य रीना शर्मा, गीता अग्रवाल,शालू यादव किरण जेसवाल विकास हांडा विनोद पवार संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान सत्या शर्मा ने अस्पताल की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया उन्होंने बताया कि 1952 से संचालित यह अस्पताल अपनी क्षमता से अधिक मरीजों का इलाज कर रहा है. यहां रोजाना हजारों मरीज आते हैं जो हिंदू राव अस्पताल से भी अधिक है.
वर्तमान इमरजेंसी ब्लॉक में वेटिंग एरिया की कमी होने से मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा होती है.
सत्या शर्मा ने कहा कि अस्पताल की नई बिल्डिंग के साथ ही वेटिंग हॉल का निर्माण की योजना है. जिससे मरीजों और परिजनों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी.
उन्होंने कहा की फिलहाल पुरानी बिल्डिंग में ही बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि जबतक नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो मरीजों को सुविधा मिलती रहें.
निरिक्षण के दौरान उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड कॉरपोरेशन थिएटर ब्लॉक और जनरल ओपीडी ब्लॉक का दौरा कर डॉक्टरों से मुलाकात की और सुविधाओं का आकलन किया.
उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग और वेटिंग हॉल बनने से अस्पताल की सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा.
उन्होंने कहा की भविष्य में अस्पताल के विकास के लिए अन्य सुविधाओं को भी उन्नत करने की योजना है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावी हो सकें
इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया और लोगों से भी पेड़ लगाने की अपील की.