नई दिल्ली :- दिल्ली के शाहदरा उत्तरी जोन में बुधवार को नगर निगम की वार्ड समिति बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने की और इसमें सभी निगम पार्षदों व संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान क्षेत्र में हुए निगम कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई और कई जनसमस्याओं पर चर्चा हुई.
बैठक में अवैध निर्माण, अवैध पार्किंग, सफाई व्यवस्था में सुधार जैसे मुद्दों पर निगम अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट साझा की.
रिपोर्ट में हालिया अभियानों और की गई कार्रवाइयों को विस्तार से बताया गया.वहीं, पार्षदों ने जनता से जुड़े जमीनी मुद्दे उठाए, जिनमें रेजिडेंशियल बिल्डिंगों में संचालित जिम व होटल, पार्कों में खराब समरसेबल पंप, मेट्रो वेस्ट कंपनी की लापरवाही, बढ़ते अवैध अतिक्रमण, और सावन में मीट व मछली की दुकानों पर प्रतिबंध की मांग प्रमुख रही.
इन सभी मुद्दों पर जोन अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. जनता की परेशानी को किसी भी हालत में दूर किया जाएगा.
बैठक में एक अहम फैसला भी लिया गया. अब तक शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय में हाउस टैक्स से संबंधित सभी कार्य बेसमेंट में संचालित हो रहे थे, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को परेशानी होती थी। इस पर पुनीत शर्मा ने आदेश दिया कि हाउस टैक्स काउंटर को ग्राउंड फ्लोर पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा मिल सके.
इसके साथ ही जोन अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि रेजिडेंशियल क्षेत्रों में चल रहे अवैध होटलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और जल्द ही इस पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बैठक में पार्षदों ने स्थानीय स्तर की शिकायतों और आवश्यकताओं को विस्तार से रखा, जिन पर अधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिया.बैठक समापन पर नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने और पारदर्शी प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई गई.