सुंदर नगरी, दिलशाद कॉलोनी, भजनपुरा व करावल नगर में MCD का चला बुलडोजर ; सड़क किनारे अतिक्रमण व अस्थायी खोखे हटाए

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा /एम.खान :- दिल्ली नगर निगम शाहदरा नॉर्थ ज़ोन की टीम ने मंगलवार को सुंदर नगरी से लेकर करावल नगर तक कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया. लाइसेंसिंग, स्वास्थ्य और मेंटेनेंस विभाग की संयुक्त टीमों ने सड़क किनारे बने अवैध ढांचों, खोखों और अस्थायी दुकानों पर बुलडोज़र चलाते हुए बड़ी मात्रा में अतिक्रमण हटाया.

कार्रवाई की शुरुआत वार्ड सुंदर नगरी के 70 फुटा रोड से की गई, जहाँ लंबे समय से सड़क पर कब्जा जमाए काबाड़ियों को हटाया गया. टीम ने सड़क पर फैले अवैध ढांचों को हटाकर मार्ग को पूरी तरह खाली कराया. इसके बाद सुंदर नगरी व दिलशाद कॉलोनी वार्ड में 40 से अधिक अस्थायी खोखे तोड़े गए, जिनकी वजह से लोगों को रोज़ाना यातायात और सफाई संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

अभियान को आगे बढ़ाते हुए वार्ड रोहताश नगर में शाहदरा सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में फैले अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाया गया. टीम ने मंडी के आसपास लगने वाले अवैध ठेलों व ढांचों को हटाकर मुख्य मार्ग को सुचारू किया.

अन्य कार्रवाई के तहत वार्ड यमुना विहार के बी और सी ब्लॉक में सड़क किनारे लगाए गए अवैध कब्जों को हटाया गया. इस दौरान एमसीडी टीम को दिल्ली पुलिस का सहयोग भी मिला.

भजनपुरा थाना क्षेत्र और करावल नगर वार्ड में अवैध पार्किंग के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. कार्रवाई के दौरान चार वाहनों को जब्त किया गया, जो बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर खड़े किए गए थे.

निगम अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सड़कों की चौड़ाई बहाल रहे और स्थानीय लोगों को यातायात में राहत मिल सके.

दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही का स्थानीय लोगों ने प्रशंसा किए उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर अवैध कब्जे से वह लोग परेशान है. फुटपाथ पर चलना दुबर हो गया है. निगम का यह प्रयास अच्छा है लेकिन दोबारा कब्जा ना हो इसकी भी जिम्मेदारी तय करना जरूरी है.

 

More From Author

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘नमो रन’ में उमड़ा उत्साह, CM रेखा गुप्ता ने दिखाया झंडी

रात के अंधेरे में हसीनाओं से सावधान : हत्या करने से भी नहीं डरता यह गिरोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts