सावधान : यहां पक्षियों को दाना डालना मना है..

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

दिल्ली नगर निगम ने गीता कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे बर्ड फीडिंग पॉइंट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चेतावनी स्वरूप नोटिस बोर्ड लगा दिया है

यह कार्रवाई सोमवार सुबह 9 बजे की गई, जब निगम की टीम ने स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर की मौजूदगी में इस अवैध फीडिंग पॉइंट पर बोर्ड लगाया। बोर्ड पर स्पष्ट लिखा गया है— यहां पक्षियों को दाना डालना मना है।

पार्षद संदीप कपूर ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यह सिर्फ अवैध फीडिंग पॉइंट नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा है जो पक्षियों के नाम पर लोगों की भावनाओं का दोहन कर रहा है और उन्हें घटिया क्वालिटी का दाना बेचकर मुनाफा कमा रहा है. उन्होंने बताया कि यह दाना महज 10-15 रूपये में खरीदा जाता है और 100 रूपये में बेचा जाता है, जबकि इसकी गुणवत्ता बेहद खराब होती है.

संदीप कपूर ने कहा,

ऐसे घटिया दाने से पक्षियों की जान पर बन आती है. बड़े आकार के दाने कबूतरों के गले में फंस जाते हैं, जिससे उनकी मौत तक हो जाती है. कई मामलों में पक्षियों के गले सड़ गए हैं, अंग गल गए हैं, और वे अपंग हो गए हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों की राय में इस तरह के घटिया व मिलावटी दाने पक्षियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं. इसके अलावा यदि पक्षी बीमार हो जाएं और झुंड में रहें, तो उनसे संक्रमण मनुष्यों तक भी पहुंच सकता है, जिससे आस-पास रहने वाले लोग भी खतरे में पड़ सकते हैं.

संदीप कपूर ने कहा कि वे लगातार इस तरह के अवैध बर्ड फीडिंग पॉइंट के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और स्थानीय लोगों को भी इस बारे में जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, ऐसे घातक फीडिंग पॉइंट्स को बंद करना मुश्किल होगा.पक्षियों को बचाने के लिए हमें यह लड़ाई मिलकर लड़नी होगी.

नगर निगम का यह कदम पक्षियों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अहम माना जा रहा है. स्थानीय लोग भी इस कार्रवाई का स्वागत कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि ऐसे घातक गतिविधियों पर अब लगाम लग सकेगी.

 

More From Author

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा : बिना हेलमेट चलाते दिखे स्कूटी

CM रेखा गुप्ता सरकार से नाराज़ कांवड़ समिति, कहा— AAP सरकार देती थी ज्यादा बेहतर सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts