नई दिल्ली : दिल्ली के शकरपुर इलाके में पिछले 15-20 वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रही मछली मार्केट पर आखिरकार दिल्ली नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया. यह कार्रवाई शाहदरा साउथ जोन की जनरल ब्रांच द्वारा स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में की गई.
जानकारी के अनुसार, यह मछली मार्केट डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रही थी.निगम अधिकारियों के अनुसार इस मार्केट में मछली के साथ-साथ अवैध रूप से मुर्गे की भी बिक्री हो रही थी, जिससे न केवल स्वास्थ्य संबंधी खतरे उत्पन्न हो रहे थे, बल्कि आस-पास के निवासियों को गंदगी, बदबू और ट्रैफिक जाम जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे निगम के शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने बताया कि वर्षों से चली आ रही यह अवैध मार्केट क्षेत्रवासियों के लिए सिरदर्द बन गई थी. मार्केट से उठने वाली बदबू के चलते पास के पार्क में लोग सुबह-शाम टहल भी नहीं पा रहे थे. शिकायतें लगातार मिल रही थीं, लेकिन अब इस अतिक्रमण को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है.
रामकिशोर शर्मा ने आगे बताया कि यह जमीन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की है, और इस पर किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं थी। कई बार चेतावनी और नोटिस दिए जाने के बावजूद दुकानदार अवैध कब्जा जमाए हुए थे.
अंततः निगम ने सख्ती दिखाते हुए मौके पर जेसीबी और बुलडोजर की मदद से पूरी मछली मार्केट को साफ कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में निगम कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा ताकि कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है और निगम प्रशासन को धन्यवाद दिया है. लोगों ने कहा कि अब क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहेगी और खुले में घूमना भी आसान होगा. नगर निगम के अधिकारियो का कहना हैं कि भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों पर और सख्त नजर रखी जाएगी.