मेयर राजा इक़बाल सिंह नें यमुनापार के रिज एरिया में किया वृक्षारोपण, ‘कूड़े से आज़ादी’ अभियान कार्यों का लिया जायज़ा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- राजधानी में ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान के तहत  महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने घोंडा विधानसभा के न्यू उस्मानपुर तीसरा पुस्ता स्थित रिज एरिया में वृक्षारोपण किया और सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर महापौर ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए कहा कि हर नागरिक एक पौधा लगाए, यही हरियाली की ओर पहला क़दम होगा.

कार्यक्रम में स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, गोंडा विधानसभा के विधायक अजय महावर, स्थानीय पार्षद रेखा रानी, प्रमोद गुप्ता, प्रीति गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

महापौर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम पूरी ताक़त और समर्पण के साथ 31 अगस्त तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जुटा है. उन्होंने बताया कि निगम के सभी 12 जोनों में विशेष सफाई कार्यक्रम चल रहे हैं और इसका मुख्य उद्देश्य राजधानी को कचरा मुक्त व साफ़-सुथरा बनाना है.

Mayor Raja Iqbal Singh reviewed the works of freedom from garbage campaign in Yamunapar

उन्होंने कहा कि दिल्ली लगातार कंक्रीट के जंगलों में बदलती जा रही है. ऐसे में वृक्षारोपण और उसकी देखभाल जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व हरित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके. महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे सिर्फ पर्यावरण ही नहीं बल्कि सफाई के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी समझें और सक्रिय भागीदारी निभाएं.

इस मौके पर राजा इकबाल सिंह ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

इस कार्यक्रम में शामिल अजय महावर ने भी वृक्षारोपण किया साथी मेयर राजा इकबाल सिंह के साथ साफ सफाई में अपना श्रमदान दिया.

अजय महावर ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली में पुणे से आजादी कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन गोंडा विधानसभा में किया गया जिसमें मेयर राजा इकबाल सिंह खुद शामिल हुए.

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने अधिकाधिक पौधे लगाने और स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की शपथ ली।

 

More From Author

दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान बना फोटोशूट का मंच, घोंडा विधानसभा में सफाई अभियान की तस्वीरों पर उठे सवाल

चांद बाग के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूटपाट, बंधक बनाकर बदमाशों ने दी लूटपाट को अंजाम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *