यमुनापार में मेयर, सांसद और पार्षदों ने पेड़ लगा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से भजनपुरा इलाके के यमुना खादर में वृक्षारोपण, तिरंगा यात्रा और निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. गुरुवार सुबह 9:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर राजा इक़बाल सिंह,स्थानीय विधायक अजय महावर, कृष्णा नगर के विधायक डॉ अनिल गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

इस मौके पर आयोजित तिरंगा यात्रा में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी और सैकड़ो की संख्या में सदस्य डॉक्टर शामिल हुए. इस अवसर पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया

सांसद मनोज तिवारी ने मां के नाम लगाया पेड़

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार दोपहर 3:00 बजे वेलकम इलाके के झील पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.उन्होंने वेलकम झील पार्क में अमरूद का पौधा लगाकर उसे अपनी मां को समर्पित किया.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया है. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है लोगों से अपील है कि वह अपने आसपास वृक्ष जरुर लगे

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर विधायक डॉ.अनिल गोयल ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर डॉक्टर अनिल गोयल ने चंदर नगर के साइ मंदिर पार्क में गुरुवार दोपहर एक बजे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर स्थानीय विधायक व शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा के साथ ही काफी संख्या में क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे.

इस मौके पर डॉ.अनिल गोयल नें बताया की पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है. हमें बढ़ चढ़ कर वृक्ष लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही हैं. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जा रहा हैं. यनुना की सफाई की जा रही हैं.

निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा नें बच्चों के साथ किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोंडली वार्ड की निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा नें वसुंधरा एन्क्लेव की सोसाइटी में बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान सोसाइटी के निवासी भी मौजूद थे.

इस मौके पर निगम पार्षद ने कहा की “पेड़ लगाना सिर्फ एक पौधा लगाने भर नहीं, यह आने वाली पीढ़ियों को जीवन देने जैसा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही उसकी देखभाल ज़रूर करें.

More From Author

यमुनापार में जगह-जगह निकाली गयी तिरंगा यात्रा

पूर्वी दिल्ली के सांसद और विधायकों नें मोदी सरकार के 11 वर्ष और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के 100 दिन की उपलब्धियां को पेश किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *