एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में स्वच्छता और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम MCD शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग ने जर्नल ब्रांच, मेंटिनेंस विभाग और दिल्ली पुलिस की मदद से अवैध रूप से मीट बेचने वालों और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की.
एमसीडी अधिकारी के मुताबिक पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध मीट की दुकानों पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान 10 लकड़ी के तख्त, 10 प्लास्टिक ड्रम और एक लोहे की मुड्ढी जब्त कर निगम स्टोर में जमा कराई गई. इसके अलावा जेसीबी मशीन की मदद से लगभग 20 तख्त और मुर्गों को रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 25 खराब फ्रिजों को नष्ट किया गया.
निगम टीम ने करीब 30 दुकानों के थड़े और सभी दुकानों पर बने अस्थायी शेड भी ध्वस्त कर दिए. अधिकारियों का कहना है कि इलाके में गंदगी और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह कदम जरूरी था.
इसी क्रम में वार्ड गौतमपुरी क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। यहां डी.डी.ए. की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई पार्किंग को हटाया गया. शास्त्री पार्क और उस्मानपुर पुलिस थाने के पास यह पार्किंग लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी. कार्रवाई के दौरान कुल 4 वाहन जब्त किए गए और ट्रैफिक पुलिस की मदद से 25 गाड़ियों के चालान काटे गए.
वहीं झिलमिल वार्ड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। पार्क के आसपास खड़ी 50 से अधिक गाड़ियों पर निगम टीम ने चेतावनी नोटिस चिपकाए और 2 गाड़ियों को सील कर जब्त कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि पार्कों के पास अवैध खड़ी गाड़ियों के कारण स्थानीय निवासियों और बच्चों को असुविधा हो रही थी।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
इलाके के निवासी राजीव वर्मा ने कहा कि “मीट की दुकानों से बदबू और गंदगी फैल रही थी, बच्चों को बार-बार बीमारियां हो रही थीं. निगम ने सही समय पर कार्रवाई की है.
वहीं झिलमिल की रहने वाली सीमा गुप्ता ने कहा कि “पार्क के पास गाड़ियों की पार्किंग की वजह से महिलाओं और बच्चों को घूमने-फिरने में दिक्कत होती थी. अब जगह खाली होने से लोगों को राहत मिलेगी.
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कार्रवाई से असुविधा जरूर हुई है, लेकिन अगर इससे इलाके की सफाई और व्यवस्था सुधरती है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए.
निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों, अतिक्रमण करने वालों और गाड़ियों को गलत तरीके से खड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.