लायन्स क्लब दिल्ली किरण नि:शुल्क दे रहा है कंप्यूटर ट्रेनिंग

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में लायन्स क्लब दिल्ली किरण ( Lion’s club Delhi kiran ) द्वारा संचालित नि:शुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण केंद्र के 12 बच्चो को कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फार्मा अपार्टमेंट के अध्यक्ष बी० बी० गुलाठी ने बच्चो को आशीर्वाद प्रदान करते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको साइबर क्राइम से बचने के सम्बन्ध के बारे मे सचेत किया.

इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी व पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश बिंदल विशेष तौर पर मौजूद थे.

क्लब अध्यक्ष लायन डा० अंजली गुप्ता ने प्ररिक्षण प्राप्त विधार्थीयो को कहा कि आज के युग मे टेक्नोलोजी का ज्ञान अत्यंत आवश्यक हैं. ऐसे में हमें नई-नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान हासिल करना चाहिए. साथी इसके दोस्त प्रभावों पर भी नजर रखनी चाहिए.

सभा को संबोधित करते हुऐ पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश बिंदल ने कहा कि हमें अपने राष्ट्रभाषा हिन्दी का भी कम्प्युटर ज्ञान प्राप्त करना चाहिए.

उन्होंने कहा की हमारे इस प्ररिक्षण केंद्र की एक छात्रा नें केवल हिन्दी ज्ञान के कारण पन्त नगर एयरपोर्ट कार्यालय मे नोकरी प्राप्त कर सकी हैं. इसके अलावा भी कई छात्र छात्राएं नौकरी हासिल कर चुके हैं

इस अवसर पर 12 बच्चो को प्रमाण पत्र भेंट किये गये. इस अवसर पर राजीव संगल, योगेंद्र बंसल, विकास बंसल, भारत भूषण गुप्ता, अनिल माथुर, संजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे .

सुरेश बिंदल का कहना हैं की लायन्स किरण नि:शुल्क प्ररिक्षण केंद्र आईपैक्स भवन आई० पी० एक्स०, में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सांयकाल 5 बजे तक अभाव ग्रस्त परिवारों के सदस्यो को प्ररिक्षण दिया जाता हैं. इस केंद्र में बच्चों को लिंग / उम्र / भाषा मे कोई भेद नही किया जाता हैं. कि केंद्र में सभी को नि:शुल्क कंप्यूटर का कोर्स कराया जाता है. इस केंद्र से सैकड़ो की संख्या में अभावग्रस्त लोगट्रेनिंग लेकर अलग अलग कंपनी नें नौकरी कर रहें हैं.अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहें हैं.

More From Author

घोड़े नें ली बाइक सवार युवक की जान, घोड़े की लात के बाद सड़क पर गिरा, पीछे से आई बस ने कुचला

सांसद मनोज तिवारी ने जनता दरबार में सुनी जन समस्याएं, मंत्री कपिल मिश्रा भी रहें मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *