नई दिल्ली :- समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय लायंस क्लब न्यू दिल्ली अलकनंदा द्वारा जनहित में एक सराहनीय पहल की गई है. क्लब ने अपने विशेष सेवा प्रोजेक्ट “स्वच्छ पेयजल अभियान” के अंतर्गत कोंडली वार्ड के दिल्ली नगर निगम स्कूल में आरओ युक्त वॉटर कूलर लगाया है. जिसका उद्घाटन शनिवार को निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा नें किया.
इस प्लांट का उद्घाटन क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ.
दिल्ली नगर निगम के स्कूल में आरओ युक्त वाटर कूलर प्लांट लगाने पर निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा नें लायंस क्लब न्यू दिल्ली अलकनंदा के पदाधिकारी का धन्यवाद के साथ ही जमकर प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और और एमसीडी स्कूल में बच्चों को जल देने व्यवस्था लायंस क्लब न्यू दिल्ली अलकनंदा ने की है. यह एक सराहनीय कदम है.
इस भीषण गर्मी में बच्चों को साफ स्वच्छ और ठंडा जल उपलब्ध होगा.
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी इस पहल की सराहना की है.
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि ऐसे प्रोजेक्ट्स से ज़रूरतमंदों को वास्तविक लाभ मिलता है और समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है।
यह पहल लायंस क्लब के उस संकल्प को दर्शाती है, जो समाज के हर वर्ग को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्यरत है.
आपको बता दे की दिल्ली नगर निगम आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली नगर निगम के स्कूल में बेसिक सुविधाओं की भी भारी कमी है. निगम स्कूलों में आरओ वाटर कूलर तो दूर की बात है. सही ढंग से पानी भी कई स्कूलों में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग आगे आकर इस तरीके की जो सराहनीय काम कर रहे हैं उससे दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को काफी सुविधा होगी.इस भीषण गर्मी में उनका प्यास बूझेगा.