एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और अवैध अतिक्रमण की बढ़ती समस्या के मुद्दे कृष्णा नगर विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ अनिल गोयल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में उठाया.
डॉ अनिल गोयल विधानसभा में नियम 280 के तहत विशेष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से गंभीर चिंता जाहिर की विधायक ने कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़कों जैसे गली नंबर 57 राजा राम कोहली मार्ग पटपड़गंज रोड मुख्य बाजार बी ब्लॉक गली नंबर 5 और आसपास के रेल लाइट और जगतपुरी रोड लाइट इलाकों में अवैध अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग से हो रही जाम की स्थिति को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.
विधायक डॉ गोयल ने कहा कि राजा राम कोहली मार्ग पर सुबह से देर शाम तक रेहड़ी पटरी वालों ने कब्जा जमा रखा है. जिससे न केवल वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है बल्कि आपात स्थिति में एंबुलेंस तक को रास्ता नहीं मिल पाता.
इसी प्रकार पटपड़गंज रोड पर लगभग सौ मीटर हिस्से में अवैध कब्जों और अनियमित पार्किंग के कारण राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. विधायक ने बताया कि कई बार पुलिस और ट्रैफिक विभाग को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे जनता में रोष है.
उन्होंने कहा की गली नंबर 57 पर एक अवैध कार वॉश सेंटर संचालित हो रहा है. जहां वाहन सड़क पर खड़े करके धोए जाते हैं. जिससे सड़क पर हमेशा कीचड़ और अवरोध बना रहता है. जिससे यातायात बाधित रहता है. विधायक ने मांग की कि इस कार वॉश सेंटर को तुरंत हटाया जाए.
उन्होंने कहा की कृष्णा नगर रेल लाइट जमानपुरी रेल लाइट और आजाद नगर रेल लाइट पर देर रात तक रेहड़ियां खड़ी रहती हैं. जिनका संचालन सुबह 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलता है. जिससे आसपास के निवासियों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
विधायक ने कहा कि इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन को नियमित रूप से निगरानी और कार्रवाई करनी चाहिए
विधायक डॉ गोयल ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से दिल्ली सरकार से मांग की कि संबंधित मंत्री इस मुद्दे में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें और कृष्णा नगर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने को लेकर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित कराएं ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके.
उन्होंने सुझाव दिया कि सभी प्रमुख ट्रैफिक लाइटों पर ट्रैफिक सिग्नल की निगरानी और स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं तथा समन्वित टाइमिंग से ट्रैफिक नियंत्रण किया जाए.
डॉ गोयल ने कहा कि क्षेत्र की जनता इन समस्याओं से लंबे समय से परेशान है और सरकार की ओर से कोई ठोस प्रयास न होने के कारण जनता का भरोसा डगमगाने लगा है.
उन्होंने अपेक्षा जताई कि सरकार अविलंब आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेगी और कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त एवं जाम से राहत दिलाएगी.