एस.के सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम की विशेष समितियों के चुनाव बुधवार को शुरू हो गए। इसी क्रम में पर्यावरण प्रबंधन समिति के चेयरमैन पद पर भाजपा उम्मीदवार संदीप कपूर ने जीत दर्ज की है. उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा के ही धर्मवीर सिंह निर्वाचित हुए हैं.दोनों नेताओं की जीत से भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल है.
नवनिर्वाचित चेयरमैन संदीप कपूर ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा.उन्होंने कहा कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था को आधुनिक और प्रभावशाली बनाया जाएगा ताकि घरों से निकलने वाला कूड़ा सीधे ढलाव घर तक पहुंचे और सड़कों से कूड़ा पूरी तरह हटे.
उन्होंने कहा, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बने कूड़े के पहाड़—जैसे गाजीपुर, भलस्वा और ओखला—अब बीते दिनों की बात होंगे.इन स्थलों को चरणबद्ध तरीके से साफ किया जाएगा और उनकी जगह हरियाली और पार्क तैयार किए जाएंगे. इस काम को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जाएगा ताकि राजधानी की छवि बदले और लोगों को बेहतर वातावरण मिले.
संदीप कपूर ने यह भी कहा कि निगम के सफाई कर्मचारियों की भूमिका इस मिशन में सबसे अहम है और उनके अधिकारों व सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा.कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता के साथ सुना जाएगा और उनके लिए बेहतर कार्य स्थितियां सुनिश्चित की जाएंगी.
उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था को लेकर सहयोग की अपील की और कहा कि जनता और निगम के संयुक्त प्रयास से ही राजधानी को साफ और सुंदर बनाया जा सकता है.
पर्यावरण समिति के प्रमुख पदों पर भाजपा की नियुक्ति को पार्टी की सफाई और विकास नीति की सफलता माना जा रहा है.समिति के नए नेतृत्व से उम्मीद है कि आने वाले समय में स्वच्छता को लेकर जमीनी बदलाव देखने को मिलेंगे.
आपको बता दें की संदीप कपूर पूर्वी दिल्ली के कृष्ण नगर वार्ड के निगम पार्षद है. उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. संदीप कपूर को निगम प्रशासन का अच्छा अनुभव है. वह दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष के बाद शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
माना जा रहा है कि संदीप कपूर का अनुभव और उनके कार्य कुशलता की वजह से उन्हें भाजपा ने पर्यावरण समिति जैसे महत्वपूर्ण कमेटी की जिम्मेदारी दी है.