एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली:-
राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसमान एक बार फिर रंग-बिरंगी पतंगों से सज गया. पुराने समय से चली आ रही पतंगबाजी की परंपरा के तहत शहर के कई इलाकों में लोग अपने-अपने घरों की छतों पर जुटकर पतंग उड़ा रहे हैं.
सीलमपुर और जाफराबाद इलाकों में तो माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा हो गया.
शुक्रवार शाम सीलमपुर विधानसभा के विधायक चौधरी जुबेर अहमद भी इस उत्सव में शामिल हुए. वह अपने क्षेत्र के युवाओं और बच्चों के साथ छत पर पहुंचकर पतंग उड़ाते नजर आए. उनके साथ मौजूद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. हंसी-मजाक और पतंग काटने की होड़ के बीच विधायक ने युवाओं से खास अपील की कि पतंग उड़ाते समय चीनी मांझा का इस्तेमाल न करें.
उन्होंने कहा कि चीनी मांझा बेहद खतरनाक होता है, जो न केवल पक्षियों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी जानलेवा साबित हो चुका है. कई हादसों में लोग इसकी वजह से घायल हुए हैं और कुछ ने अपनी जान भी गंवाई है. उन्होंने लोगों से जिम्मेदार नागरिक बनने और सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने का आग्रह किया.
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दिन पतंगबाजी का खास महत्व है. 15 अगस्त की दोपहर होते-होते शहर के आसमान में रंग-बिरंगी, अलग-अलग आकार की पतंगें लहराने लगती हैं.मोहल्लों में बच्चे और बड़े सभी इस खेल में शामिल होते हैं और “वो काटा” की गूंज से माहौल और भी जीवंत हो जाता है.
हालांकि, हर साल पतंगबाजी के दौरान चीनी मांझे से घायल होने और पक्षियों की मौत के मामले सामने आते हैं.इसी खतरे को देखते हुए प्रशासन समय-समय पर इस पर रोक लगाने और जागरूकता फैलाने के कदम उठाता है.इस बार भी पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कपास के धागे या सुरक्षित मांझे का ही इस्तेमाल करें, ताकि त्योहार की खुशी किसी हादसे में न बदल जाए.
सीलमपुर में विधायक जुबेर अहमद की मौजूदगी और उनका संदेश लोगों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में मददगार साबित हुआ. इलाके के निवासियों ने भी इस अपील का समर्थन किया और वादा किया कि वे त्योहार को खुशी और सुरक्षित तरीके से मनाएंगे.