चांद बाग के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूटपाट, बंधक बनाकर बदमाशों ने दी लूटपाट को अंजाम 

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया.यह घटना करीब 4:10 बजे थाना दयालपुर क्षेत्र के गली नंबर 4 स्थित एक दुकान में घटी, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां दुकान के मालिक सादिक पुत्र मोहम्मद मुश्ताक, उम्र 27 वर्ष, ने बताया कि वह दुकान में एक ग्राहक को सामान दिखा रहे थे, तभी 4–5 नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और शटर नीचे गिरा दिया आरोपियों ने तमंचों की नोक पर दुकान में रखा कैश और कीमती जेवर लूट लिए. साथ ही, ग्राहक से भी नकदी और सामान छीन लिया।

दुकान मालिक का चाचा इमरान ने बताया कि बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में मौजूद स्टाफ के हाथ-पांव बांध दिए और विरोध करने पर एक कर्मचारी को बंदूक की बट से घायल कर दिया. बदमाश सोना, चांदी और नकदी लूट कर फरार हो गए. लूट की कुल रकम करोड़ों रुपये के पार बताई जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और फॉरेंसिक टीम द्वारा क्राइम सीन की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने दयालपुर थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित रास्तों की नाकेबंदी कर दी गई है।

डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) आशीष मिश्रा ने बताया यह एक गंभीर मामला है, हमारी टीमें सभी पहलुओं से जांच कर रही हैं. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी है.

इस पूरी घटना से इलाके के कारोबारी और क्षेत्र के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है. दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर की गई इस लूटपाट से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है.

लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है हत्या लूटपाट चोरी स्नैचिंग अब आम हो गई है. पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

 

 

More From Author

मेयर राजा इक़बाल सिंह नें यमुनापार के रिज एरिया में किया वृक्षारोपण, ‘कूड़े से आज़ादी’ अभियान कार्यों का लिया जायज़ा

देवी बस के ड्राइवर को अचानक आया दौरा, लक्ष्मी नगर में बस नें कई वाहनों को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *