एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झिलमिल वार्ड के भाजपा निगम पार्षद पंकज लूथरा की ओर से सराहनीय पहल की गई. शनिवार शाम से उन्होंने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में ठंडे पानी की ठेलियाँ लगवाईं ताकि पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. भीड़भाड़ और गर्मी के बीच इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को राहत मिली और लोग पार्षद के इस प्रयास की प्रशंसा करते नजर आए.
पंकज लूथरा ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि जन्माष्टमी जैसे पावन अवसर पर कोई भी श्रद्धालु प्यासा न रहे. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क की गई है. लूथरा ने बताया कि यह उनकी वर्षों से चली आ रही परंपरा है और वह हर बड़े धार्मिक व सांस्कृतिक अवसर पर इस तरह की व्यवस्था करते हैं. उनके अनुसार यह केवल सेवा का माध्यम है, क्योंकि श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करना उनका दायित्व भी है और कर्तव्य भी.
जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में हजारों लोग पहुंचे.गर्मी और उमस के बीच जब भक्तों को मंदिर परिसर के बाहर ठंडे पानी की ठेलियाँ दिखाई दीं, तो उन्होंने राहत की सांस ली. कतारों में खड़े श्रद्धालुओं ने ठंडा पानी पीकर अपनी थकान मिटाई और खुशी जताई.
मंदिर में आए एक श्रद्धालु संजय गुप्ता ने कहा, “जन्माष्टमी पर इतनी भीड़ होती है कि कई बार लोग प्यास से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में पार्षद पंकज लूथरा जी की तरफ से पानी की ठंडी ठेलियाँ लगवाना बेहद सराहनीय कदम है। हमें कहीं भटकना नहीं पड़ा, पानी यहीं आसानी से मिल गया।”
वहीं पूजा करने आईं नीलम शर्मा ने कहा, “आजकल ऐसे जनप्रतिनिधि कम ही मिलते हैं जो छोटी-छोटी जरूरतों का ख्याल रखें। पंकज लूथरा जी ने वर्षों से यह परंपरा निभाई है, इससे उनकी संवेदनशीलता और जनता के प्रति लगाव साफ झलकता है।”
श्रद्धालुओं का कहना था कि इस तरह की पहल से लोगों को न केवल सुविधा मिलती है बल्कि त्योहार का आनंद भी दोगुना हो जाता है. क्षेत्र के लोगों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी पंकज लूथरा इसी तरह जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते रहेंगे.
इस तरह जन्माष्टमी के अवसर पर पंकज लूथरा की पहल ने न केवल श्रद्धालुओं को राहत दी. बल्कि उन्हें यह भी एहसास कराया कि जनप्रतिनिधि जनता की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी तत्पर रह सकते हैं.