नई दिल्ली : इंद्रप्रस्थ विस्तार सहकारी आवास सोसायटीज महासंघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष के अंतर्गत “सहकारी संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष राम किशोर शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं महासंघ से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई. इसके पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों का शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया.कार्यक्रम का संचालन महासंघ के संस्थापक सुरेश बिंदल ने किया.
महासंघ के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इंद्रप्रस्थ विस्तार क्षेत्र की 119 ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज की प्रतिनिधि संस्था होने के नाते महासंघ सहकारी आंदोलन को मजबूती देने के साथ-साथ नागरिक समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है.
उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा समाप्त की गई हाउस टैक्स में छूट को पुनः लागू करने की मांग उठाई.
इस दौरान महासंघ की ओर से समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भाजपा अध्यक्ष को सौंपा गया. सुरेश बिंदल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान हो जाए तो इससे न केवल सोसायटीज़ को राहत मिलेगी बल्कि दिल्ली की बड़ी शहरी चुनौतियों का भी समाधान संभव होगा. उन्होंने रिडेवलपमेंट योजना के तहत पार्किंग, पर्यावरण, सीवर, पानी और बिजली जैसी समस्याओं के समाधान की संभावनाओं की ओर ध्यान दिलाया.
मुख्य अतिथि वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि भाजपा की जिम्मेदारी अब दिल्ली की सभी जटिल समस्याओं को दूर करने की है. उन्होंने कहा कि महासंघ द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन और समस्याओं को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा हेतु एक बैठक के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
शाहदरा साउथ ज़ोन के चेयरमैन श्री राम किशोर शर्मा ने भी आश्वासन दिया कि नगर निगम से संबंधित समस्याओं का समाधान 15 दिनों के भीतर कराया जाएगा.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सचदेवा ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं. उन्होंने कहा कि नालों की सफाई, गाद उठाने और सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही आवश्यक है.
इस अवसर पर महासंघ के महासचिव मितिन गर्ग, दीपक गाबा, गीता शर्मा, गोपाल खन्ना, राम मोहन झा, रविश माथुर, सतीश तलवार, योगेश पचौरी सहित अनेक सहकारी प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के अंत में महासंघ के महामंत्री मितिन गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और रात्रि भोज के लिए आमंत्रण देकर कार्यक्रम का समापन किया.