एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के घारोली एक्सटेंशन इलाके में दामाद ने घरेलू विवाद के चलते अपने ससुर को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित ने आठ दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी दामाद को गुप्त सूचना और निगरानी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
सीसीपी अभिषेक धानिया के मुताबिक मृतक रणवीर सिंह (60) ऑटो चालक थे, उनकी बेटी निशा की शादी करीब आठ साल पहले संदीप नामक युवक से हुई थी. शराब की लत में डूबे संदीप का व्यवहार हिंसक था और वह पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था.
15 अगस्त को विवाद के बाद निशा मायके आ गई थी. अगले ही दिन सुबह 6 बजे संदीप ससुराल पहुंचा और पत्नी को साथ ले जाने की ज़िद करने लगा. रणवीर सिंह के विरोध करने पर आरोपी ने पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी.
गंभीर रूप से झुलसे रणवीर सिंह को पहले एलबीएस अस्पताल और फिर सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां 24 अगस्त को उनकी मौत हो गई.
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी संदीप का हिंसक इतिहास रहा है, कुछ दिन पहले उसने गैस सिलेंडर से आत्महत्या का प्रयास किया था और अपनी मां को भी पीटा था. वह पहले गाज़ियाबाद के एक स्कूल में माली के तौर पर कार्यरत था लेकिन पिछले 10 दिन से नौकरी पर नहीं गया था. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने निगरानी कर उसे गिरफ्तार किया.
मृत्यु के बाद अब इस मामले में हत्या की धारा (धारा 103(1) BNS) जोड़ी गई है। आरोपी संदीप फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जारी है, पूछताछ के बाद ही हत्या की सही वजहों का खुलासा हो पाएगा, यह भी पता चल पाएगा कि क्या यह हत्या पुरी साजिश की तहत की गई है.