न्यू अशोक नगर में पत्नी के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता करने पर उतार दिया मौत की घाट

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के न्यू अशोक नगर में हुई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है.आपसी रंजिश के चलते 26 वर्षीय युवक जगमोहन उर्फ सोनू ने झगड़े के दौरान मंजीत नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया नें बताया की
हत्या की यह वारदात 12 जुलाई की रात लगभग 9 बजे न्यू अशोक नगर में मंजीत नाम के युवक की हत्या हूई थी.

जांच में पता चला की मंजीत अपने दो दोस्तों कृष्णा और वासु हलदार के साथ एक किराना दुकान के बाहर खड़ा था. उसी दौरान जगमोहन और उसका साथी सचिन वहां पहुंचे और मंजीत को किनारे ले जाकर बातचीत करने लगे. दोनों के बीच कहासुनी के बाद आरोपी वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद जगमोहन अपनी पत्नी नंदिनी, और दो साथियों सचिन व मनोज के साथ वापस लौटा.
विवाद फिर भड़क उठा और इसी दौरान मंजीत और उसके साथियों नें आरोपी जगमोहन की पत्नी से धक्का-मुक्की और अभद्रता की. गुस्से में आकर जगमोहन ने मंजीत के सीने में चाकू से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल मंजीत को मौके पर मौजूद फैज़ल और सचिन ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

टीम ने इलाके में लगातार दबिश देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जगमोहन उर्फ सोनू को न्यू अशोक नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसकी पत्नी से मनोज (कृष्णा का साला) ने अभद्रता की थी.

इसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था। 12 जुलाई को झंडा चौक पर बातचीत के बहाने बुलाया गया, लेकिन वहां विवाद फिर बढ़ गया। जब मंजीत और उसके साथियों ने आरोपी की पत्नी से धक्का-मुक्की की, तो उसने आक्रोश में आकर मंजीत की जान ले ली.

पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है. मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी को कठोर सजा दिलाई जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

More From Author

यमुनापार की चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, दो की मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे

गोविंदपुरा अग्निकांड में दो की मौत : विधायक डॉ अनिल गोयल नें अवैध फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *