रक्षाबंधन के दिन पति ने पत्नी और दो मासूम बच्चे का किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई  दिल्ली:- रक्षाबंधन के दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. करावल नगर में रहने वाले एक युवक ने पत्नी और दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी.

आरोपी पति को करावल नगर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पत्नी से लंबे समय से चल रहे विवाद की वजह से उसने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी
आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7:15 करावल नगर थाना पुलिस को एक घर में महिला और उसकी दो बेटियों के मृत पाए जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस टीम ने कमरे में 28 वर्षीय महिला और उसकी 7 व 5 वर्षीय बेटियों के शव बरामद किए. महिला और उसके दोनों बच्चे की हत्या की गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के मोर्चरी में भेजा गया. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई.

Husband killed his wife and two innocent children in Karawal Nagar, accused arrested

हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पता चला कि मृतका का पति घटना के बाद से लापता है. पुलिस की कई टीमें, जिनमें स्पेशल स्टाफ/उत्तर-पूर्व भी शामिल था बनाया गया. इस टीम नें सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मानवीय स्रोतों के जरिए सुराग जुटाने में लगीं. इसी दौरान टीम ने आरोपी को मुकुंद विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप कश्यप (29), पुत्र स्व. पप्पू, निवासी करावल नगर के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

मृतिका के परिजनों ने बताया कि आरोपी प्रदीप का पत्नी के साथ व्यवहार ठीक नहीं था. वह अक्सर उससे लड़ाई झगड़ा करता था. वहीं आसपास रहने वाले लोग हैरत और दहशत में है उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि प्रदीप ने इतने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है और अपने ही परिवार को मौत की नींद सुला दिया.

More From Author

आनंद विहार के कोसमॉस हॉस्पिटल में लगी आग, 8 मरीज सहित 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, एक स्टाफ की मौत

स्वतंत्रता दिवस पर आईपी एक्सटेंशन में ‘तिरंगा यात्रा’ का होगा भव्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *