नई दिल्ली/एस.के सिन्हा/एम.खान :- दिल्ली के गांधी नगर इलाके में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई जब सुभाष रोड पर भारी जाम के बीच एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका पैर बुरी तरह कट गया और वह सड़क किनारे तड़पता रहा लेकिन आसपास खड़ी सैकड़ों की भीड़ तमाशबीन बनी रही. कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है.जब सुभाष रोड पर ट्रैफिक जाम के बीच अचानक एक बुलेट मोटरसाइकिल ने एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे उसका पैर पूरी तरह से कट गया दर्द से कराहता, युवक सड़क पर गिरा पड़ा था. लेकिन लोग मोबाइल से वीडियो बनाने और तस्वीरें खींचने में व्यस्त रहे किसी ने उसे उठाने या अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की.
इसी बीच इलाके के रहने वाले प्रशांत तिवारी और प्रशांत गोयल नाम के दो युवक मौके पर पहुंचे. जिन्होंने बिना किसी झिझक के मानवता का उदाहरण पेश किया. दोनों ने घायल युवक को अपनी गाड़ी में डालकर तत्काल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है घायल युवक ने अपना नाम टूटू बताया है. डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन पैर में गहरी चोट है
प्रशांत तिवारी ने बताया कि घायल युवक गांधी नगर बाजार में काम करता है और हादसे के बाद आसपास मौजूद दुकानदारों में से भी किसी ने उसकी मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि आज समाज में इंसानियत धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. लोग दूसरों के दर्द को देखते हैं, लेकिन मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाते उन्होंने अपील की कि अगर किसी के सामने ऐसा हादसा हो तो तुरंत मदद करें, क्योंकि एक फोन कॉल या एक कदम किसी की जान बचा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घायल की मदद कर हम किसी की जान बचा सकते हैं.
देखें वीडियो :-
