DSGMC के नव नियुक्त अध्यक्ष और महासचिव के सम्मान में भव्य समारोह

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के नव नियुक्त अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह खलो के सम्मान में आज कड़कड़डूमा स्थित डायमंड क्राउन बैंक्वेट में एक भव्य “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिख समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचा किया.

समारोह का आयोजन दोनों पदाधिकारियों के निर्विरोध चयन के उपलक्ष्य में किया गया, जिसकी मेज़बानी DSGMC के सदस्य गुरचरण सिंह राजू और सुखविंदर सिंह बब्बर ने की। इस आयोजन ने संगठन में एकजुटता और सामूहिक नेतृत्व की भावना को भी उजागर किया.

इस मौके पर कमेटी के अनेक सक्रिय सदस्यों ने भी सहभागिता की। इनमें बलबीर सिंह (विवेक विहार गुरुद्वारा), अमरजीत सिंह पिंकी (गुरुद्वारा सीसगंज), निगम पार्षद प्रीति, पूर्व निगम पार्षद वरयाम कौर, भूपिंदर सिंह भुल्लर, गगनदीप सिंह चियाची, परमिंदर सिंह, परमजीत सिंह चंडोक, बीबी रंजीत कौर तथा बीबी हरमिंदर कौर प्रमुख रूप से मौजूद रहें.

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने गुरु घर की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए एकजुटता और समर्पण का संदेश दिया

उन्होंने मंच से गुरचरण सिंह राजू को संबोधित करते हुए कहा कि “हम आपके साथ हैं, यदि आप गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन बनना चाहते हैं या भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहें तो आपका स्वागत है. उनके इस बयान को राजनीतिक संकेतों के रूप में भी देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में सिख राजनीति की दिशा को प्रभावित कर सकता है

गौरतलब है कि सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार जगदीप सिंह खलो की नियुक्ति को सिख समाज में सकारात्मक बदलाव और स्थिरता के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
दोनों पदाधिकारियों से गुरुद्वारों के कुशल संचालन, सामुदायिक सेवा और धार्मिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार को नई गति मिलने की आशा जताई जा रही है.
समारोह ने जहां संगठन की एकजुटता को रेखांकित किया, वहीं समाज के बीच नेतृत्व पर बढ़ते विश्वास का भी स्पष्ट संकेत दिया.

More From Author

भाजपा शाहदरा ज़िला द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती पर 18 मंडलों में पुष्पांजलि व गोष्ठियों का आयोजन

कैलाश अस्पताल में फ्री मेगा फर्टिलिटी कैंप का होगा आयोजन, बांझपन से जूझ रहे दंपत्तियों के लिए सुनहरा अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *