नई दिल्ली :-
शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ शिंदे निवासी बंगला साहिब रोड दिल्ली, गुरमीत सिंह उर्फ हनी निवासी उत्तराखंड और दलीप कुमार निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक कृष्णा नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता समीर भारद्वाज को फोन कर ठगों ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया इसके बाद उन्हें एक वेबसाइट www.myservices.co.in/axiscard पर जाकर जानकारी भरने को कहा जैसे ही उन्होंने अपनी कार्ड की जानकारी और एक्सपायरी डेट दर्ज की उनके खाते से ₹1,00,208 की रकम निकाल ली गई.
शिकायत दर्ज होने के बाद थाना साइबर शाहदरा की इंस्पेक्टर श्वेता शर्मा की टीम ने जांच शुरू की जांच में सामने आया कि ठगी में इस्तेमाल की गई वेबसाइट बिगरॉक प्लेटफॉर्म पर आरोपी सुरेंद्र सिंह द्वारा रजिस्टर्ड की गई थी. गुरमीत सिंह पीड़ितों का बैंक डेटा जुटाता था और दलीप कुमार फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराता था ताकि कॉल ट्रेस न हो सकें. इस खुलासे के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक्सिस बैंक की वेबसाइट की हूबहू नकल तैयार कर रखी थी और लोगों को लिंक भेजकर उनसे जानकारी हासिल कर खाते से रकम उड़ा लेते थे. पुलिस ने फिलहाल ठगी की रकम को ट्रेस करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के एक खाते की पहचान की है.जिस धारक की तलाश जारी है.
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने कहा कि किसी भी बैंक का कर्मचारी फोन या लिंक के जरिए कार्ड डिटेल नहीं मांगता. लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान कॉल या वेबसाइट पर अपनी बैंक या क्रेडिट कार्ड जानकारी साझा न करें सतर्क रहें और साइबर ठगों के झांसे में न आएं
