नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गुरुवार को दल्लूपुरा गांव में विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने नहर रोड पर नए छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसी क्रम में खेड़ा देवता मंदिर के पास दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित भव्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान भाजपा मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंद्र धाम, स्थानीय निगम पार्षद मुनेश्वर जाड़ा, न्यू अशोक नगर क्षेत्र के पार्षद संजीव सिंह समेत भाजपा के अनेक स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. लोगों ने मंत्री का फूल-मालाओं और नारों के साथ स्वागत किया.
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दल्लूपुरा गांव की नहर पर वर्षों पहले छठ घाट बनाया गया था, लेकिन रैपिड रेल परियोजना के चलते वह घाट टूट गया.
स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी कि यहां नया घाट बनाया जाए. इसी को देखते हुए नहर रोड पर नए छठ घाट का निर्माण शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रहने वाले पूर्वांचल और मिथिलांचल के परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी. छठ महापर्व पूर्वी दिल्ली की सांस्कृतिक पहचान है और श्रद्धालुओं को अब एक सुसज्जित घाट पर पूजा-अर्चना का अवसर मिलेगा.
इसके साथ ही सांसद ने निगम द्वारा बनाए गए भव्य द्वार का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि यह द्वार न केवल दल्लूपुरा गांव की पहचान बनेगा, बल्कि यहां आने-जाने वाले लोगों का स्वागत भी करेगा। इस मौके पर उन्होंने निगम पार्षद मुनेश्वर जाड़ा की सक्रियता और जनहित के कार्यों की भी सराहना की.
इस मौके पर मुनेश डेढ़ा ने बताया कि पूर्वांचल और मिथिलांचल के लोगों की वर्षों पुराने मांग पूरी हो रही है. गांव में इससे अब क्षेत्र के लोगों को छठ मनाने के लिए दूसरी जगह जाना नहीं पड़ेगा.
कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री और निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा का आभार जताया. लोगों का कहना था कि नए छठ घाट और भव्य द्वार से गांव की छवि निखरेगी और श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी.