एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क आईटी पार्क ( shastri park it park )क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ बाबा श्याम गिरी मंदिर के सामने अब फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी द्वारा की गई लंबे समय से मांग को आखिरकार मंजूरी मिल गई है.
लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता ने इस परियोजना के लिए 3 करोड़ 29 लाख 57 हजार 800 रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है.
सांसद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मांग क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं और आईटी पार्क में काम करने वाले कर्मचारियों की तरफ से लगातार उठाई जा रही थी. शास्त्री पार्क फ्लाईओवर और आईटी पार्क के बीच स्थित यह क्षेत्र व्यस्त जीटी रोड से होकर गुजरता है, जहां सड़क पार करना लोगों के लिए जानलेवा चुनौती बन चुका था.
अब इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से आम जनता, श्रद्धालुओं और कार्यालय कर्मियों के लिए आवाजाही न केवल सुगम बल्कि सुरक्षित भी हो जाएगी. मनोज तिवारी ने इस मौके पर दिल्ली की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह प्रस्ताव दो वर्षों से लंबित था. क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसा और मेरी ओर से बार-बार प्रयासों के बावजूद केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना के कारण इस योजना को आगे नहीं बढ़ने दिया. लेकिन जैसे ही दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी, योजना को तुरंत मंजूरी मिल गई.
उन्होंने कहा कि आगामी दो महीनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. तिवारी ने यह भी दावा किया कि ऐसी अनेक विकास योजनाएं हैं जिन्हें केजरीवाल सरकार के दौरान सिर्फ इसलिए रोका गया क्योंकि उन्हें भाजपा जनप्रतिनिधियों ने प्रस्तावित किया था. अब भाजपा सरकार एक-एक करके इन सभी अटकी योजनाओं को अमलीजामा पहनाएगी.
इस परियोजना के तहत बनने वाला फुट ओवर ब्रिज न केवल श्रद्धालुओं के लिए राहत लेकर आएगा बल्कि दिल्ली आईटी पार्क के पास स्थित डीटीसी बस स्टॉप को भी जोड़कर इलाके की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाएगा.