नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगतपुरी इलाके के सोम बाजार रोड पर शनिवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे खंभे और आसपास की तारों को अपनी चपेट में ले लिया और इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
स्थानीय निवासी सुरेंद्र भोले ने बताया कि घटना शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे की है जब अचानक खंभे से तेज आवाज के साथ चिंगारियां निकलनी शुरू हुईं और कुछ ही देर में खंभा जलने लगा. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि इसकी लपटें आसपास के मकानों तक जा पहुंचीं इससे कुछ घरों की दीवारें और खिड़कियां भी प्रभावित हुईं. हालांकि गनीमत यह रही कि खंभे के पास की दुकानें उस समय बंद थीं, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इस घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों का कहना है कि अगर थोड़ी और देर हो जाती तो हादसा भयावह रूप ले सकता था.
इलाके के लोगों का आरोप है कि बिजली के खंभों पर तारों का भारी जंजाल फैला हुआ है. जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. सुरेंद्र भोला का कहना है कि स्थानीय लोग कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
लोगों का कहना है कि तारों का यह उलझा हुआ जाल न सिर्फ हादसों को न्योता देता है बल्कि क्षेत्रवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी को भी खतरे में डालता है. आए दिन स्पार्किंग और तारों के गिरने से लोगों को डर के साए में जीना पड़ता है.
निवासियों का यह भी कहना है कि अगर प्रशासन और बिजली विभाग समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं देते तो भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है.
इस घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और बिजली व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस हादसे के बाद संबंधित विभाग चेतेंगे और खंभों पर फैले तारों के जंजाल को हटाकर इलाके की बिजली व्यवस्था को सुरक्षित बनाएंगे ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.