नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक मकान में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. यह हादसा सुबह करीब 7 बजे भगत सिंह कॉलोनी की गली नंबर 3 में हुआ, जहां एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग भड़क उठी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने चार फायर टेंडर मौके पर भेजे, जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
पुलिस के अनुसार, जिस मकान में आग लगी, उसमें 40 वर्षीय महिला मंजू जैन पत्नी आदेश जैन मौजूद थीं. दमकल कर्मियों ने उन्हें घर से बाहर निकालकर तुरंत जेपीसी अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आग से पूरा मकान धुएं और लपटों से घिर गया था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए हैं. हालांकि प्राथमिक जांच में आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच में जुटी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय अचानक धुआं निकलते देखा गया, जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया और दमकल विभाग को सूचना दी.
मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए.
डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारण फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा.
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.पूरे मामले की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना की वास्तविक वजह का पता लगाया जाएगा.