नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान
यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली थाना भजनपुरा इलाके में सोमवार देर रात बड़ा हादसा टल गया. यमुनाविहार स्थित पिज्जा हट आउटलेट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में पिज्जा हट के तीन कर्मचारी और दो ग्राहक झुलस गए। सभी को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजकर पचपन मिनट पर हुई. सूचना मिलते ही भजनपुरा थाना पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की और साक्ष्य एकत्र किए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगते ही पूरे आउटलेट में धुआं फैल गया और अचानक लपटें उठने लगीं. वहां मौजूद लोग घबराकर बाहर निकलने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने भी पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. गनीमत रही कि राहत दल समय पर पहुंच गया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी. कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है और पूरे मामले की गहनता से जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि पिज्जा हट के ठीक सामने एक चाय की दुकान है. चाय वाला अक्सर अपना छोटा एलपीजी सिलेंडर पिज्जा हट की सीढ़ियों पर रखता था. आग लगने के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से वही छोटा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया.
बताया जा रहा है कि इसी धमाके के चलते आग तेजी से भड़की और पांच लोग घायल हो गए. इसके साथ ही आसपास खड़ी कई बाइक जलकर खाक हो गई.
वही इस हादसे को लेकर रेस्टोरेंट की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि रेस्टोरेंट में आग से बचाव के उपकरण थे या नहीं और रेस्टोरेंट निर्धारित नियमों का पालन कर रहा था कि नहीं.
