हरियाली तीज पर झिलमिल में दिखा उत्साह, महिलाओं ने बिखेरे पारंपरिक रंग

Yamunapaar Desk

 

नई दिल्ली :- दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित SK वेडिंग बेल्स (मेघना हॉल) में रविवार को वैश्य चेतना परिषद (पंजीकृत), दिल्ली प्रदेश द्वारा हरियाली तीज महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक परिधान में सजी-संवरी महिलाओं और युवतियों की उपस्थिति ने पूरे परिसर को उत्सव और सांस्कृतिक उल्लास के रंगों में रंग दिया.

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनिल गुप्ता और शाहदरा के विधायक संजय गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने परिषद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक जागरूकता का माध्यम बनते हैं.

महोत्सव में तीज क्वीन प्रतियोगिता, ब्यूटी कॉन्टेस्ट, नृत्य प्रतियोगिता (एकल व युगल), मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज़ और टंबोला जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम स्थल पर महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स—जिनमें हस्तनिर्मित वस्तुएं, आभूषण, घरेलू सामग्री और पारंपरिक व्यंजन शामिल थे—ने भी सबका ध्यान खींचा। अतिथियों के लिए चाय, कॉफी और स्वादिष्ट अल्पाहार की उत्तम व्यवस्था रही।

परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती स्वाति गुप्ता ने कहा, “हरियाली तीज केवल पर्व नहीं, बल्कि नारी की सृजनात्मकता और आत्मबल की अभिव्यक्ति है।” उन्होंने बताया कि यह मंच महिलाओं को आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का अवसर देता है.

इस आयोजन को सफल बनाने में सीए सतीश गर्ग (मुख्य संरक्षक एवं संगठन प्रभारी), डॉ. भावना गर्ग (अध्यक्ष), संदीप गर्ग (वाइस चेयरमैन), महेश सिंघल, नीलम गुप्ता, रचिन गुप्ता, शालिनी अग्रवाल और नेहा अग्रवाल सहित परिषद की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा.

परिषद ने सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई है.

More From Author

एक पेड़ सेना के नाम” कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने किया वृक्षारोपण, कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि

इंस्टाग्राम लिंक, मोबाइल ऐप और मोटे मुनाफे का झांसा देने वाले साइबर ठगों के हाईटेक जाल से सावधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts