नई दिल्ली :
राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर नगर प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी. लक्ष्मी नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़क विकास मार्गभी भारी जलभराव की चपेट में आ गई, जिससे घंटों तक आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हालांकि दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के अंतर्गत आने वाले शकरपुर वार्ड के पार्षद रामकिशोर शर्मा ने हालात को बिगड़ने नहीं दिया. उन्होंने खुद बारिश में भीगते हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और जल निकासी के कार्य में निगम की टीमों के साथ पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे.जब तक विकास मार्ग से पानी पूरी तरह निकल नहीं गया और यातायात सामान्य नहीं हुआ, रामकिशोर शर्मा मौके पर डटे रहे.
जानकारी देते हुए पार्षद शर्मा ने कहा, “भारी बारिश की वजह से लक्ष्मी नगर के विकास मार्ग पर काफी जलभराव हो गया था, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश और दिल्ली सरकार के सहयोग से जल निकासी कार्य तेजी से कराया गया और कुछ ही घंटों में पानी पूरी तरह निकल गया.
विकास मार्ग से होकर गुजरने वाले कई स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने पार्षद रामकिशोर शर्मा की तत्परता की सराहना की.एक दुकानदार राजीव वर्मा ने कहा, “हर साल जलभराव होता है लेकिन इस बार रामकिशोर जी ने खुद आकर हालात संभाले, यही असली जनप्रतिनिधि होते हैं।” वहीं क्षेत्र की निवासी अनीता अग्रवाल ने कहा, “विधायक का तो कोई अता-पता नहीं, लेकिन पार्षद जी खुद बारिश में भीगते हुए हमारी परेशानी दूर करने में लगे थे। हम उनके आभारी हैं।”
स्थानीय लोग जहां पार्षद के सक्रिय प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं, वहीं लक्ष्मी नगर के विधायक की अनुपस्थिति पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब क्षेत्र मुश्किल में हो, तब जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी जरूरी है.
नगर निगम का यह त्वरित प्रयास भले ही स्थिति को संभाल गया हो, लेकिन यह भी साफ हो गया कि जलभराव की समस्या अभी भी दिल्ली के कई हिस्सों में जड़ें जमाए बैठी है और इसके स्थायी समाधान की जरूरत है.