दिलशाद कॉलोनी वार्ड निगम पार्षद बहन प्रीति ने किया तीज महोत्सव का भव्य आयोजन

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली:- हरियाली तीज के पावन अवसर पर दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी वार्ड की निगम पार्षद बहन प्रीति द्वारा रविवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
कार्यक्रम स्थल को पारंपरिक हरियाली थीम और फूलों से सजाया गया, जिसने पूरे माहौल को तीजमय बना दिया. महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधान पहनकर न सिर्फ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव दर्शाया, बल्कि सामूहिक नृत्य के माध्यम से उत्सव में रंग भी भर दिए.

Dilshad Colony Ward Corporation Councilor Sister Preeti organized a grand Teej festival

इस अवसर पर बहन प्रीति ने सभी महिलाओं को तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
“तीज केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखने और महिलाओं के सामूहिक सशक्तिकरण का प्रतीक है।”

उन्होंने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया और उनके समाज में बढ़ते योगदान की सराहना की.

उन्होंने कहा की इस मौके पर उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं के साथ सेलिब्रेट किया. इन महिलाओं का हमेशा उन्हें प्यार और साथ मिलता रहा है.

कार्यक्रम में भाग लेने आई महिलाओं ने इस आयोजन के लिए बहन प्रीति का हृदय से धन्यवाद किया और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल बताया.

महिलाओं की सहभागिता, उल्लास और सौंदर्य से सजा यह आयोजन दिलशाद कॉलोनी में लंबे समय तक यादगार बना रहेगा.

कार्यक्रम में निगम पार्षद की तरफ से भोजन की भी व्यवस्था की गई थी जिसका भी कार्यक्रम में शामिल महिलाओ नें लुत्फ़ उठाया.

More From Author

दिव्यांगों के लिए सहारा बन रहे हैं शाहदरा विधानसभा के विधायक संजय गोयल

कृष्णा नगर H ब्लॉक में खंभों पर फैले खतरनाक तारों को BSES ने हटाया, RWA और निवासियों के सहयोग से सफल हुआ अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts