देवी बस के ड्राइवर को अचानक आया दौरा, लक्ष्मी नगर में बस नें कई वाहनों को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार सुबह एक देवी बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया.

इस दुर्घटना में एक ऑटो सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें ऑटो में बैठे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया देवी बस के चालक को चलती बस में अचानक तबीयत खराब हो गई थी, उसे दौरा आ गया था. जिसके चलते वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया.

जानकारी के मुताबिक, देवी बस आईटीओ की दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही थी. जैसे ही बस विकाश मार्ग पर लक्ष्मी नगर क्षेत्र में पहुंची, चालक को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हुई और बस अचानक अनियंत्रित हो गई और बाईं ओर मुड़कर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से टकराने लगी. उसी वक्त एक ऑटो चालक सवारी के इंतज़ार में सड़क किनारे खड़ा था. देवी बस की सीधी टक्कर से ऑटो आगे खड़ी कारों के बीच फंस गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.  ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि देवी बस के ड्राइवर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव को एलबीएस अस्पताल भेजा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देवी बस तेज़ी से आई और अचानक एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकरा गई. कुछ लोगों ने यह भी बताया कि ड्राइवर की हालत असामान्य लग रही थी, संभवतः उसे दौरा आया था.

पुलिस ने देवी बस को कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, घटना की सटीक वजह मेडिकल रिपोर्ट और जांच के बाद सामने आएगी.

हादसे के बाद क्षेत्र में डर और ग़ुस्से का माहौल है. स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि सार्वजनिक वाहनों की निगरानी और चालकों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

 

More From Author

चांद बाग के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूटपाट, बंधक बनाकर बदमाशों ने दी लूटपाट को अंजाम 

Transgender murder in Delhi

पटपड़गंज नाले में ट्रांसजेंडर की गला रेत कर हत्या, दिनदहाड़े वारदात से फैली सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *