नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दूसरा पुस्ता से तीसरा पुस्ता सोनिया विहार के बीच यमुना तट को अटल छठ घाट के रूप में विकसित करने की मांग की है.
बताया जा रहा है की इससे पहले भी तीन बार पत्र लिखकर उन्होंने यह मांग की थी और मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन्हें उपरोक्त विकास कार्य करने के लिए आश्वासन दिया तथा संबंधित विभागों को कार्यवाही का निर्देश भी जारी किया था.
लेकिन विभागों की सुस्त कार्यवाही के कारण अभी तक अटल छठ घाट बनाने की योजना भी तैयार नहीं की गई है जो भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के सम्मान के प्रति उदासीन रवैया है. जिससे वह लोग आहत है. जिनकी परम श्रद्धेय अटल जी के प्रति अटूट श्रद्धा का भाव है और लाखों छठ व्रतधारियों को भी रेखा गुप्ता सरकार से इस सम्मान और उपहार की बहुत अपेक्षा है.
आनंद त्रिवेदी ने लिखे पत्र में मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को अवगत कराया कि उपरोक्त यमुना तट के छठ घाट पर परम श्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की कलश यात्रा के बाद अस्थि विसर्जित की गयी थी.
इस छठ घाट पर हर वर्ष लाखों की संख्या में छठ व्रत धारी भगवान भास्कर को अर्घ्य भी देते हैं. इस छठ घाट को पर्यटन की दृष्टि से भी उचित माना जा सकता है. यमुना पर वाटर टैक्सी चलने का कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है. अगर इस छठ घाट को विकसित किया जाता है तो लाखों लोगों की प्रेरणा के स्रोत अटल जी होंगे साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसलिए उपरोक्त घाट को अटल छठ घाट के रूप में विकसित करने के लिए उचित कार्यवाही आदेश देने की कृपा करें.
इसके साथ ही यमुनापार के सोनिया विहार इलाके में रह रहे पूर्वांचल समाज के लोगों ने भी सोनिया विहार यमुना पुस्ता पर छठ घाट बनाने की मांग की.