खिचड़ीपुर में अवैध कब्जे पर विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने चलवाया बुलडोजर
यमुनापार : पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपूर इलाके के डीडीए के पार्क पर कबाड़ियों के अवैध कब्जे पर विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने बुलडोजर चलवा दिया.
रविंद्र सिंह नेगी ने बुधवार को बताया कि खिचड़ीपुर इलाके के एक डीडीए पार्क में कबाड़ियों ने कब्जा कर रखा था.2 महीना पहले जब वह विधायक बने थे तब पार्को में किए गए कब्ज़े खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन कबाड़ी नहीं माने. जिसकी वजह से उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र लिखा. राजपाल के निर्देश पर दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अवैध कब्जे को हटाने कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विधायक डॉ अनिल गोयल और पार्षद राजू सचदेवा ने जगतपुरी में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
यमुनापार :- जगतपुरी वार्ड के संजय पार्क में सड़क बनाने के कार्य का कृष्णा नगर विधानसभा के विधायक डॉ अनिल गोयल और स्थानीय पार्षद राजू सचदेवा ने शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेता कार्यकर्ता और काफी संख्या में क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे.
डॉ अनिल गोयल और राजू सचदेवा ने बताया कि कई सालों से संजय पार्क की सड़के जर्जर हो गई थी. लेकिन अब इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया गया है. संजय पार्क में न केवल सड़क बनाई जाएगी, बल्कि सीवर की पाइपलाइन भी बदली जाएगी और सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नाली भी बनाई जाएगी.
डिप्टी मेयर ने कोंडली इलाके का दौरा किया, पेंटिंग वाल का किया उद्घाटन
यमुनापार :- दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर जय भगवान यादव ने बुधवार सुबह कोंडली इलाके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष संदीप कपूर, स्थानीय निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा, शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त बादल कुमार सहित अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्कों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को पार्कों का उचित रखरखाव करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए समुदाय भवन बनाने का निर्देश दिया. इस मौके पर जय भगवान यादव ने क्षेत्र में बनाए गए वॉल पेंटिंग का भी उद्घाटन किया.
यमुना विहार में विधायक अजय महावर ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
यमुनापार :- भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने यमुना विहार में रोड और सर्विस प्लेन के बनाने के कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया.
इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेता कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद थे
अजय महावर ने बताया की यमुना विहार की में रोड और सर्विस लाइन को बनाने के कार्य का शिलान्यास किया गया है.
29 लाख 72 हजार की लागत से दोनों सड़कों का निर्माण कार्य 1 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.