आईपी एक्सटेंशन के आईपैक्स भवन में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :- दिल्ली के आईपैक्स भवन में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आईपैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी और इन्द्रप्रस्थ सोसायटीज महासंघ की ओर से अग्रसेन सभागार में हुए इस आयोजन में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत, नृत्य और नाटिकाओं ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस कार्यक्रम में इन्द्रप्रस्थ की विभिन्न सहकारी आवासीय सोसायटियों से आए 127 बच्चों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से 400 से अधिक दर्शकों का दिल जीत लिया. पूरे हॉल में तिरंगे और देशभक्ति के गीतों की गूंज से स्वतंत्रता का उत्सव जीवंत हो उठा.

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसे जमनापार विकास बोर्ड के चेयरमैन अरविंदर सिंह लवली, पूर्व विधायक नसीब सिंह, महासंघ के अध्यक्ष तरुण गुप्ता और आईपैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के महामंत्री सुरेश बिंदल ने संयुक्त रूप से किया.

Cultural program organized on 79th Independence Day at IPAX Bhawan, IP Extension

मुख्य संयोजक राम मोहन झा और संयोजिकाएं प्रतिभा पोद्दार, पारुल गोयल और अर्चना त्यागी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रयास किए.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरविंदर सिंह लवली ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों में दिल्ली के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है.

उन्होंने आश्वासन दिया कि यमुना पार विकास बोर्ड स्थानीय लोगों से संवाद कर पूर्वी दिल्ली को श्रेष्ठ दिल्ली बनाने की दिशा में काम करेगा. वरिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक नसीब सिंह ने सहकारी सोसायटियों को बधाई देते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की.

महासंघ के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने स्वागत भाषण में अतिथियों और सहकारी बंधुओं का अभिनंदन किया और सभी से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को स्मृति उपहार भी प्रदान किए गए.

इस मौके पर सतेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, ए.सी. कोहली, एस. जयरमण, भूपेंद्र तिवारी, मोनिका भार्गव, ज्योति गौतम, सुनील अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

अंत में सोसायटी के महामंत्री सुरेश बिंदल ने सभी अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उपस्थितजनों को भोज पर आमंत्रित किया.

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और अगले वर्ष पुनः मिलने की शुभकामनाओं के साथ समारोह का समापन हुआ.

 

More From Author

सोनिया विहार के यमुना तट पर अटल घाट विकसित करने की मांग तेज,CM को लिखा गया पत्र

त्रिलोकपूरी में 29 साल पहले हुए 4 साल की मासूम के साथ रेप का मामला एक बार फिर चर्चा में आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *