नई दिल्ली /एम.खान :- छठ महापर्व से पहले पूर्वी दिल्ली में पानी की कमी को लेकर सियासत तेज हो गई है. कोंडली नहर में पानी न आने से नाराज स्थानीय लोगों ने रविवार को कोंडली पुल पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि छठ पर्व से पहले भी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया, जिससे छठ पूजा को लेकर उनका संसय की स्थिति में है.
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और आम आदमी पार्टी के पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए.
धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और दिल्ली सरकार पर कोंडली नहर का पानी रोकने का आरोप लगाया.
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात काबू में करने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने विधायक कुलदीप कुमार से बातचीत कर प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया.
विधायक कुलदीप कुमार ने भाजपा पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश दोनों में भाजपा की सरकार है, इसके बावजूद यूपी से कोंडली नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है.
उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर आरोप लगाया कि उनके कहने पर जानबूझकर यूपी से पानी रोका गया ताकि दिल्ली में छठ पूजा प्रभावित हो।
विधायक ने कहा कि कोंडली नहर के किनारे न्यू अशोक नगर, त्रिलोकपुरी, दल्लूपुरा, मयूर विहार,कोंडली और घोंडली जैसे इलाकों के लाखों श्रद्धालु हर साल छठ महापर्व मनाते हैं. लोगों ने पूरे समर्पण के साथ अपने-अपने घाटों को सजाया-संवारा है, लेकिन नहर में पानी न आने के कारण श्रद्धालुओं में गहरी नाराजगी है.
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पानी नहीं छोड़ा गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। दूसरी ओर प्रशासन ने दावा किया है कि समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से समन्वय किया जा रहा है और जल्द ही नहर में पानी छोड़ा जाएगा.
छठ पूजा से पूर्व यह विवाद पूर्वी दिल्ली में राजनीतिक और धार्मिक दोनों ही स्तरों पर बड़ा मुद्दा बन गया है।
