नंद नगरी में 21 साल के युवक की निर्मम हत्या, पुलिस नें सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :-
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक 21 वर्षीय युवक की पीट पीटकर हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिनमें दो आरोपी पहले भी हत्या के मामलों में शामिल रह चुके हैं.

डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की घटना 4 अगस्त की रात की है जब नंद नगरी थाने को सूचना मिली कि बाल्मीकि मार्ग पर चार से पांच लोगों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया है.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घायल को पहले ही परिजन जीटीबी अस्पताल लेकर जा चुके थे. जहां उसकी पहचान आशीष उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई. जिसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 की उपधारा एक और 3 की उपधारा पांच के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की.

शुक्रवार को अस्पताल से सूचना मिली कि घायल युवक की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 103 की उपधारा एक भी जोड़ दी. मामले की जांच के दौरान फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और नंद नगरी थाने की एक विशेष टीम ने तकनीकी और मैन्युअल जांच कर सात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में विशाल उर्फ काकू पुत्र रवि ठाकुर निवासी नंद नगरी दिल्ली उम्र 22 वर्ष, अंकित पुत्र अनिल मदान निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 22 वर्ष, हिमांशु पुत्र तेजपाल निवासी नंद नगरी उम्र 25 वर्ष जो पूर्व में एक हत्या के मामले में शामिल रहा है. किशन उर्फ राहुल उर्फ चार्ली पुत्र प्रदीप निवासी नंद नगरी उम्र 30 वर्ष जो भी हत्या के मामले में शामिल रहा है. चेतन उर्फ लक्की पुत्र स्वर्गीय विनोद निवासी नंद नगरी उम्र 22 वर्ष जिसके खिलाफ हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. गौरव उर्फ पिल्लू पुत्र सुशील निवासी नंद नगरी उम्र 22 वर्ष और सुमित उर्फ सिन्चु पुत्र मनोज निवासी नंद नगरी उम्र 22 वर्ष शामिल हैं.

पुलिस ने आरोपी अंकित के पास से वह स्कूटी भी बरामद की है जिसका इस्तेमाल इस वारदात में किया गया था जिसका नंबर डीएल 6 एस बी ए 5229 है

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला आपसी रंजिश में किया गया था और पूरी वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था.

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस वारदात में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं या इनके तार किसी आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं.

More From Author

गांधी नगर में पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने मनाया रक्षाबंधन, घरेलू सहायिकाओं ने बांधी राखी

शाहदरा में अवैध मीट दुकानों पर चला निगम का डंडा, दो दुकानें सील,80 जिंदा मुर्गे जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts