दिल्ली नगर निगम MCD के 12 वार्डों पर उपचुनाव की घोषणा, 30 नवंबर को होंगे मतदान, 3 दिसंबर को होगी मतगणना

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम के 12 वार्डों की खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन वार्डों पर 30 नवंबर 2025 को मतदान होगा जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी.

निगम भवन कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय से जारी अधिसूचना में बताया गया कि 12 वार्डों की रिक्तियां विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुई हैं. जिनमें कुछ पार्षदों के विधायक या सांसद बनने के बाद इस्तीफा देने से सीटें खाली हुई थीं. अब इन सीटों पर उपचुनाव कराकर नगर निगम को पूर्ण किया जाएगा.

By-elections announced for 12 wards of Delhi Municipal Corporation

जिन वार्डों पर उपचुनाव होना है उनमें मुंडका, चांदनी चौक, चांदनी महल, संगम विहार-ए, नरेला, विनोद नगर जैसे सामान्य वार्ड शामिल हैं जबकि शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, द्वारका-बी, दिचांव कलां, ग्रेटर कैलाश को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. दक्षिणपुरी वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा.

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और 10 नवंबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को की जाएगी. जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है.30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.

आयोग ने निर्देश दिया है कि 10 दिसंबर तक पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी। दिल्ली में इन उपचुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने की संभावना है क्योंकि इन वार्डों के नतीजे राजधानी की सियासत का रुख तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

उपचुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में भी शानदार जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के कामों से दिल्ली की जनता पूरी तरीके से संतुष्ट है.

More From Author

कोंडली नहर में पानी छोड़े जाने के बाद छिड़ी ‘क्रेडिट की जंग’, आप और भाजपा आमने-सामने

न्यू उस्मानपुर में मुठभेड़ के बाद वांटेड बदमाश गिरफ्तार, कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts