नई दिल्ली :
राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने सरकारी इंतज़ामों की पोल खोल दी है. पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे) पर भारी जलभराव हो गया. सरकार की ओर से जल निकासी को लेकर किए गए तमाम दावे इस बारिश के सामने बेअसर साबित हुए.
एनएच-24 पर पटपड़गंज विधानसभा के बेस्ट विनोद नगर इलाके में जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व पार्षद गीता रावत नाव लेकर पानी में उतरीं. उन्होंने दिल्ली की भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह नेगी पर तीखा हमला बोला.
दरअसल, एनएच-24 पर यह समस्या कोई नई नहीं है. एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद से हर मानसून में इस मार्ग पर जलभराव होता रहा है.
पहले जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी और पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया थे, तब वर्तमान भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी निगम पार्षद हुआ करते थे. उस समय भी नेगी इसी इलाके में नाव चलाते हुए तत्कालीन सरकार को जिम्मेदार ठहराते थे और तत्कालीन डिप्टी सीएम और विधायक मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते थे.
लेकिन अब जब नेगी खुद विधायक हैं और दिल्ली में भाजपा की सरकार है, लेकिन हालात में कोई बदलाव नहीं दिखा. विधायक बनने के बाद उन्होंने एनएच-24 से जल निकासी को लेकर ‘युद्ध स्तर पर काम’ करने का दावा किया था, लेकिन बुधवार की बारिश में उनके सारे दावे बिखरते नज़र आए.
इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने नेगी पर करारा हमला बोला। गीता रावत ने कहा कि यह वही जगह है जहाँ दो साल पहले रविंद्र सिंह नेगी ने नाव चलाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि नेगी ने केवल मनीष सिसोदिया को बदनाम करने का काम किया और असल समस्या – दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण में हुई खामियों – को नजरअंदाज किया.
गीता रावत के नाव चलाते हुए वीडियो को आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट किया और लिखा,
**”ये नाव सरकारी नहीं है, मगर भाजपा की दिल्ली सरकार के योगदान को विशेष नमन।”**
इस जल भराव को लेकर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि पटपड़गंज विधानसभा का क्या हाल बना दिया है बीजेपी ने… बीजेपी के विधायक और उनके हफ़्तावसूली छर्रें दुकानदारों की जाति–धर्म पूछकर उनका खून चूसने में व्यस्त हैं…और पूरी विधानसभा बाढ़ में डूबी हुई है।