भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने बाबरपुर में निकाला तिरंगा यात्रा, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लिया हिस्सा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत न्यू जाफराबाद इलाके से हुई और समापन जनता मजदूर कॉलोनी में किया गया.

इस यात्रा में भाजपा के स्थानीय मुस्लिम नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए सभी के हाथों में तिरंगा था और पूरे जोश के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे, साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया.

तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने भारत को आजाद कराने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज हम जिन आज़ादी की सांसों को महसूस कर रहे हैं, वह इन्हीं वीरों की कुर्बानी का परिणाम है.

यात्रा में शामिल स्थानीय निवासी मोहम्मद राशिद ने कहा कि यह तिरंगा हमारी पहचान है और हमारी सबसे बड़ी ताकत है आज हम सभी धर्म और समुदाय के लोग मिलकर देश की एकता और अखंडता के लिए खड़े हैं.

वहीं शकील अहमद नामक एक अन्य प्रतिभागी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में भाईचारे की भावना और मजबूत होती है और यह संदेश जाता है कि भारत की ताकत उसकी एकता में है

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के स्थानीय पदाधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है.

इस दिन हम अपने देश की आज़ादी के लिए लड़ने वाले सभी शहीदों को याद करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि देश की प्रगति, सुरक्षा और एकता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

यात्रा के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और यह संदेश दिया कि हर त्योहार और राष्ट्रीय पर्व को मिलजुल कर मनाना ही सच्ची देशभक्ति है

कार्यक्रम के अंत में जनता मजदूर कॉलोनी में सभी प्रतिभागियों ने एक साथ तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारों के साथ तिरंगा यात्रा का समापन किया गया

More From Author

शकरपुर के अग्रवाल भवन में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

शकरपुर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, श्रोताओं की उमड़ी भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *