नई दिल्ली : राजधानी में पर्यावरण संरक्षण और यमुना को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत भाजपा कृष्णा नगर मंडल द्वारा शनिवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत यमुना के किनारे भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अभियान को #एक_सीड_बॉल_स्वच्छ_यमुना_के_नाम की थीम के साथ जोड़ा गया, जिसके माध्यम से मां यमुना को हरियाली का संदेश दिया गया.
इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक निगम पार्षद संदीप कपूर रहे, जिन्होंने मौके पर कहा,
“माँ और प्रकृति दोनों जीवनदायिनी हैं. एक पेड़ माँ के नाम लगाना न केवल पर्यावरण की सेवा है बल्कि मातृत्व की भावना को समर्पित एक सच्चा संकल्प है. हमें नदियों, वृक्षों और धरती के प्रति संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमें न केवल पेड़ लगानी चाहिए बल्कि उसे पेड़ की तब तक सेव नहीं करनी चाहिए जब तक वह बड़ा ना हो जाए. उन्होंने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षा रखने का सबसे बड़ा माध्यम पेड़ है. हमें पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान जरूर देना चाहिए.
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश से दीपांशु त्यागी, कृष्णा नगर के विधायक डॉ. अनिल गोयल, शाहदरा जिला की महामंत्री गीता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, जिले की मंत्री वर्षा जैस्वाल, दीपक मल्होत्रा, मंडल के पदाधिकारी, सोशल मीडिया प्रमुख, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश चड्ढा सहित कई कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान सभी ने यमुना किनारे पौधरोपण कर स्वच्छता और हरियाली का संदेश दिया.
वक्ताओं ने कहा कि यह अभियान सिर्फ पर्यावरण बचाने का प्रयास नहीं है, बल्कि माँ और मातृत्व के प्रति श्रद्धा का जीवंत उदाहरण भी है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे संतान की तरह पालें। यही प्रकृति से जुड़ने और भावी पीढ़ियों को हरित विरासत देने का सच्चा तरीका है.