बढ़ती गर्मी में सुकून की ठंडक बना भव्य रामलीला सोसाइटी का जल सेवा केंद्र

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली : शाहदरा के विवेक विहार में भव्य रामलीला सोसाइटी द्वारा चल रही जल सेवा इस भीषण गर्मी में आम जनता के लिए राहत की मिसाल बन गई है जहां हर दिन हजारों लोग ठंडा पानी, ठंडई और अब बच्चों के लिए आइसक्रीम का आनंद ले रहे हैं.

गर्मी अपने चरम पर है लेकिन इसी तपती दोपहरी में विवेक विहार में एक ऐसा स्थान भी है जहां लोगों को न सिर्फ ठंडा पानी मिल रहा है बल्कि दिल को छू लेने वाली सेवा भावना भी देखने को मिल रही है.

भव्य रामलीला सोसाइटी द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार चलाई जा रही इस जल सेवा का सिलसिला इस बार भी जारी है और जनता का अपार स्नेह इस सेवा को और अधिक सफल बना रहा है

सोसाइटी के प्रधान व समाजसेवी सतीश लूथरा ने बताया कि बीते एक महीने से यह सेवा बिना रुके चल रही है और हर दिन करीब हजारों लोग इस केंद्र पर आकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. सेवा के भाव से चल रही इस मुहिम में किसी से कोई भेदभाव नहीं होता कोई भूखा आता है तो उसे भोजन भी दिया जाता है.

बच्चों की खुशी का भी खास ख्याल रखा जा रहा है और इसीलिए आज विशेष रूप से उनके लिए आइसक्रीम वितरित की गई. जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे अब तक 500 से अधिक लोगों को आइसक्रीम बांटी जा चुकी है यह सेवा सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक अनवरत चलती है.

कैंप में आए सुनील कुमार ने कहा की “इतनी गर्मी में ठंडा पानी और ठंडई मिल जाए तो सच में भगवान का आशीर्वाद लगता है धन्यवाद भव्य रामलीला सोसाइटी”.

पूजा नें कहा की”हर साल यहां जल सेवा मिलती है लेकिन इस बार बच्चों के लिए आइसक्रीम भी मिली, बहुत अच्छा लगा” – पूजा, गृहिणी

मोहम्मद फैसल नें कहा की “ऐसी सेवाओं से ही इंसानियत जिंदा रहती है”.

ऑटो चालक रिंकू ने कहा कि “मैं यहां रोज आता हूं पानी पीने, बहुत सच्चे मन से सेवा होती है यहां”

समाजसेवा की यह मिसाल साबित करती है कि जब नेक नीयत से कोई काम किया जाए तो उसका असर सीधे दिलों तक पहुंचता है. विवेक विहार की सड़कों पर यह जल सेवा सिर्फ पानी नहीं बल्कि उम्मीद और राहत भी बांट रही है.

More From Author

बीजेपी विधायक ने ‘बीसी’ को बनाया प्रतिनिधि, जनहित की बात करने वाले रवि नेगी कठघरे में

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शाहदरा में भव्य गोष्ठी, सांसद बांसुरी स्वराज बोलीं – “मोदी सरकार ने पूरा किया डॉ. मुखर्जी का सपना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *